Wednesday, May 8, 2024
Homeलीडर विशेषआयुष विभाग ने वर्तमान परिवेश में आयुर्वेद के महत्व व उपयोगिता पर...

आयुष विभाग ने वर्तमान परिवेश में आयुर्वेद के महत्व व उपयोगिता पर गोष्ठी का किया आयोजन

-

सोनभद्र। आयुष विभाग द्वारा मनाए जा रहे सप्तम आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष में हमारे दैनिक जीवन में आयुर्वेद की उपयोगिता विषय पर डायट परिषर उरमौरा पर जनपद स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।उक्त आयोजन में जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने भी शिरकत किया।

आज के इस भाषण प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों के परिणाम के लिए निर्णायक मंडल में अपर जिला अधिकारी सोनभद्र व राष्ट्रपति एवं राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त सेवानिवृत्त शिक्षक ओम प्रकाश त्रिपाठी एवं क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ मिलन सिंह सोनभद्र थे।

आज के इस कार्यक्रम को सफल रूप देने में आयुर्वेद दिवस के नोडल अधिकारी डॉ अरुण कुमार सिंह, चिकित्सा अधिकारी डॉ संतोष पाल का ने भी अपना पूर्ण सहयोग प्रदान किया।उक्त कार्यक्रम में आयुर्वेद विशेषज्ञ चिकित्सा अधिकारी डॉ सतीश कुमार सिंह एवं जिला होम्योपैथ चिकित्सा अधिकारी डॉ संतोष सोनी की भी उपस्थिति रही एवं भाषण प्रतियोगिता का सफल संचालन अभिषेक कुमार सिंह योग प्रशिक्षक योग वेलनेस सेन्टर लोढ़ी ने किया।आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त आयुर्वेदिक स्टाफ की अहम भूमिका रही।

भाषण प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार विजेता गौरी पराशर डीएवी पब्लिक स्कूल रॉबर्ट्सगंज, द्वितीय पुरस्कार सुप्रिया चौरसिया दिल्ली पब्लिक स्कूल रॉबर्ट्सगंज, तृतीय पुरस्कार आयुषी सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल रॉबर्ट्सगंज, सांत्वना पुरस्कार कुमारी खुशबू जवाहर नवोदय विद्यालय सोनभद्र एवं हिमांशु देव पांडे डीएवी पब्लिक स्कूल रॉबर्ट्सगंज रहे।

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!