Friday, April 19, 2024
Homeब्रेकिंगहिमाचल: सिरमौर में भूस्खलन की चपेट में आया मकान , 4 बच्चियों...

हिमाचल: सिरमौर में भूस्खलन की चपेट में आया मकान , 4 बच्चियों समेत 5 की मौत

-

सिरमौर के रोनहाट के समीक एक ही परिवार के सभी सदस्य घर में सो रहे थे. इस बीच मकान पहाड़ी से हुए भूस्खलन की चपेट में आ गया. चार बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई है.

सिरमौर. हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में भारी बारिश के चलते दर्दनाक हादसा पेश आया है. जिले के रोनहाट के समीप एक मकान के भूस्खलन की चपेट में आने से बड़ा हादसा हुआ है. इस हादसे में चार बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई है जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसा बीती रात उस समय पेश आया जब एक ही परिवार के सभी सदस्य घर में सो रहे थे. इस बीच मकान पहाड़ी से हुए भूस्खलन की चपेट में आ गया.

मृतकों में ममता 27 वर्ष पत्नी प्रदीप कुमार, इशिता पुत्री प्रदीप कुमार 8 वर्ष, एरंग पुत्री प्रदीप कुमार 2 वर्ष, अलीशा पुत्री प्रदीप कुमार 6 वर्ष तथा प्रदीप कुमार की भांजी अंकिश निवासी हलाह 7 वर्ष ने रात को ही दम तोड़ दिया. सुबह जब एक ग्रामीण वहां से गुजरा तो उसने प्रदीप के चीखने की आवाज सुनी तथा उसने आसपास के ग्रामीणों को हादसे की सूचना दी. इसके बाद ग्रामीणों ने बचाव कार्य शुरू किया. लेकिन वह परिवार के अन्य सदस्यों को नहीं बचा सके.

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!