Friday, September 20, 2024
Homeउत्तर प्रदेशसोनभद्रहमारा केसरवानी समाज देश की आर्थिक रीढ़ - रविन्द्र केशरी

हमारा केसरवानी समाज देश की आर्थिक रीढ़ – रविन्द्र केशरी

-

महर्षि कश्यप जयंती पर केसरवानी वैश्य सभा ने निकाली भव्य शोभायात्रा

सोनभद्र। केसरवानी वैश्य सभा सोनभद्र द्वारा बुधवार को जनपद मुख्यालय रॉबर्ट्सगंज में केशरवानी जाति के कुल गोत्र ऋषि महर्षि कश्यप की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। इस शोभायात्रा में डीजे की धुन पर महिलाएं पुरुष थिरकते हुए हाथों में भगवा ध्वज लिए कश्यप ऋषि के जयकारा लगाते हुए शामिल हुए।

इस शोभायात्रा में पुरुष श्वेत वस्त्र स्त्रियां पीत वस्त्र धारण कर पूरे नगर का भ्रमण किया। यह शोभायात्रा उत्तर मोहाल के केडिया जी के बगीचा में स्थित हनुमान मंदिर से प्रारंभ हुई और नगर का भ्रमण करते हुए धर्मशाला रोड पर स्थित सूर्य गंगा वाटिका में पहुंची।

यहां पर आयोजित विचार गोष्ठी में केसरवानी वैश्य सभा उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष रविंद्र केसरी, जिला अध्यक्ष सुरेश केसरी, नगर अध्यक्ष चंदन केसरी ने संयुक्त रुप से अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि-“हमारा केसरवानी समाज देश की आर्थिक रीढ़ है और देश के विकास में हमारे समाज का महत्वपूर्ण योगदान है, हमें एकजुट होकर अपने समाज के उत्थान के लिए कार्य करना चाहिए।”

दीपक कुमार केसरवानी ने इस अवसर पर केसरवानी वैश्य सभा के समस्त पदाधिकारियों, सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि-” आज की शोभायात्रा हमारे केसरवानी जाति के संगठित होने का उदाहरण है और हमें इसी तरह से मिलजुल कर समाज सेवा का कार्य करना चाहिए।

इस अवसर पर आयोजन समिति के पदाधिकारी लवकुश प्रसाद केसरी, सोहनलाल केसरी, राजाराम केसरी, हनुमान दास केसरी, शंकर प्रसाद केसरी, अनूप चंद केसरी, दीपक केशरी, उमेश केसरी, रिशु केसरी, प्रदीप केसरी, विजय केसरी, मंगल केसरी, हर्ष केसरी, अमित केसरी, विक्की केसरी, साहित्यकार प्रतिभा केसरवानी,बिना केसरी, शालिनी केसरी, प्रीति केसरी, पूजा केसरी, शालू केसरी, सरोज केसरी, श्वेता केसरी, सुमन केसरी सहित केसरवानी समाज के आदि पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित रहे।

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!