
वैनी/सोनभद्र (सुनील शुक्ला )
विकास खंड नगवा के बी.आर.सी. कार्यालय के प्रांगण में मंगलवार को हमारे आंगन हमारे बच्चे कार्यशाला का एक दिवसीय आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी राबर्ट्सगंज रमेश कुमार, जिला पंचायत सदस्य विग्गन भारती व खंड विकास अधिकारी नगवां राकेश कुमार सिंह ने किया। इसके पश्चात कार्यशाला में मौजूद आंगनवाड़ी कार्यकर्ती, अध्यापक, शिक्षामित्र आदि लोगों की मौजूदगी में खंड शिक्षा अधिकारी नगवां प्रेमशंकर राम ने बताया कि बच्चों का विकास किस तरह किया जाय जैसे साफ सफाई, अच्छा व्यवहार,खेल खेल में पढ़ाना एवं उनके रचनात्मकता और बच्चों के रुचि क्षमता के अनुसार उनका उन्मुखीकरण विकास किया जाय एवं बच्चों को इस प्रकार उत्साहित की जाय कि वह आंगनवाड़ी से स्कूल में पढ़ने आये तो वह पुरी तरह तैयार हो।

इसी तरह कार्यशाला में आये अन्य लोगों ने बच्चों को किस तरह उनका सर्वांगीण विकास हो पर प्रकाश डाला। संचालन आनन्द देव पांडे ने किया। इस मौके पर सीडीपीओ नगवा, बाबुलाल, एआरपी संजय जायसवाल, बृजेश कुमार, रामचन्द्र यादव, प्रशांत, सहित आंगनवाड़ी बहने शिक्षक आदि लोग मौजूद रहे।
