Thursday, October 5, 2023
Homeउत्तर प्रदेशसोनभद्रहनुमान भक्तों ने निकाली भव्य निशान यात्रा , बधाई उत्सव का ...

हनुमान भक्तों ने निकाली भव्य निशान यात्रा , बधाई उत्सव का हुआ आयोजन

-

निशान यात्रा में हाथों में भगवा ध्वज लिए शामिल हुए हनुमान भक्त

सोनभद्र । नगर के उत्तर मोहल स्थित अवतार उपवन के हनुमान मंदिर द्वारा हनुमान जन्म उत्सव के उपलक्ष्य में दो दिवसीय भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी क्रम में शुक्रवार को कार्यक्रम के दूसरे दिन हनुमान मंदिर द्वारा भव्य निशान यात्रा निर्मल कुमार केडिया के नेतृत्व में शीतला मंदिर चौराहे से निकाला गया। जिसमें की हनुमान भक्त हाथों में भगवा ध्वज लिए जय श्री राम हनुमान के जयकारा लगाते हुए चल रहे थे तो वही यात्रा में बैंड बाजे की धुन पर युवक युवतिया थिरक रहे थे।

यह निशान यात्रा शीतला मंदिर चौराहे से प्रारंभ हुई और नगर का भ्रमण करते हुए अवतार उपवन में स्थित हनुमान मंदिर पर जाकर संपन्न हुई।जहां पर बजरंगबली की भव्य आरती अनूज केडिया व हरीकिशोर केडिया द्वारा की गई और उपस्थित सभी भक्तजनों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया इसके पश्चात बधाई उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिसमें की सुप्रसिद्ध गायक संजीव शर्मा व उनके टीम द्वारा हनुमान जन्म उत्सव से संबंधित एक से बढ़कर एक भजनों को गाया गया तो वही पूर्व सांसद छोटेलाल खरवार ने सोहर गाकर वहां उपस्थित सभी हनुमान भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। जिसे सुनकर वहां उपस्थित सभी श्रद्धालु झूमने लगे। कार्यक्रम के अंत में सभी श्रद्धालुओं को हनुमान जन्म उत्सव का प्रसाद वितरण किया गया।

आयोजित कार्यक्रम में सोहर गाते पूर्व सांसद छोटेलाल खरवार

इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक निर्मल केडिया, अनुज केडिया, हरिकिशोर केडिया, पूर्व सांसद छोटेलाल खरवार, धर्मवीर तिवारी, विजय जैन, रविन्द्र केशरी , राजकुमार अग्रवाल , कैलाश अग्रहरी , दीपक कुमार केसरवानी, राजेन्द्र दिवेदी, संगम गुप्ता, हर्षवर्धन, शिखर केडिया, संकल्प, तरुण, राघव, अंजू केडिया, सीमा, दीप्ति, साची बजाज, निताची अग्रवाल, स्तुति केडिया सहित आदि श्रद्धालुगण उपस्थित रहे।

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,879FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!