(समर सैम की रिपोर्ट)
हरदोई। शौच करने गए युवक के साथ कुछ ऐसा हुआ कि सुनने वाले भी सन्न रह गए। मेडिकल कालेज के इमरजेंसी में भर्ती कराए गए युवक का इलाज शुरू कर दिया गया है। असल हकीकत क्या है? जांच रिपोर्ट आने के बाद ही इसका पता चल सकता है।
मामला कोतवाली देहात के बनियानी पुरवा का है। उसी गांव का रहने वाला एक 25 साल का युवक सोमवार की देर शाम को गांव के किनारे शौच के लिए गया हुआ था। जैसा कि बताया जाता है कि युवक जब शौच कर रहा था, उसी बीच सांप उसके प्राइवेट पार्ट के रास्ते से पेट में घुस गया, ऐसा होते ही युवक वहां से चीखता-चिल्लाता हुआ अपने घर की तरफ भागा, घर वालों ने जब उसकी ज़ुबानी सुनी, तो सन्न रह गए।
आनन-फानन में उसे इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। उसका इलाज करने वाले डाक्टरों के मुताबिक पहले सारी जांचे कराई जाएगी, सीटी स्कैन होगा, उनकी रिपोर्ट आने के बाद ही इस बारे में सही-सही पता चल सकता है। युवक के साथ हुई इस तरह की अनहोनी से हर कोई हैरान है।