
(समर सैम)
राबर्ट्सगंज। जनपद सोनभद्र में मिलादुन्नबी के मौके पर नगर में सड़कों एवं मस्जिदों को सजाया गया। मुस्लिम इलाकों में लगे हुए रंगबिरंगे झालर से निकलने वाली लाईटिंग शानदार नज़ारा पेश कर रही थी। इस मौके पर लोगों ने फ़ातिया ख़्वानी की। साथ ही तरह तरह के लज़ीज़ पकवान बनाकर गरीबों में तकसीम किया। बाद नमाज़ ज़ुहर गाजे बाजे के साथ हाथों में इस्लामिक झंडा लेकर नगर में जुलूस निकाला गया। डीजे से सरकार की आमद मरहबा का तराना फिज़ा में गूंज रहा था। इस मौके पर जुलूस के वक्त रास्ते को वाहनों के लिए बंद कर दिया गया था। ताकि कोई व्यवधान उत्पन्न न होने पाये।
डीजे से जुलूस में लगातार हुज़ूर की शान में नातिया कलाम बजता रहा। जुलूस में शामिल लोग नारे तकबीर और लबबैक के नारे लगाते रहे। जुलूस नगर के अपने क़दीमी रास्ते का चक्कर लगाते हुए पूरब महाल मस्जिद के पास जाकर सामूहिक दुआओं के बाद अपने आगाज़ से अंजाम को पहुंचा।
जुलूस में समाजसेवी एवं लीडर हिदायत उल्लाह खान, सदर मुश्ताक खान,पूर्व सदर अज़हर बक्शा, बीजेपी नेता दानिश खान, व्यवसाई राजू इस्राइल शु हाउस, रिज़वान उर्फ बाबू, सिप्पू, सामी, शेखू, प्यारे मियां, हिदायत मौलाना आदि गणमान्य नागरिकों ने जुलूस में निहायत ही अदब ओ एहतराम के साथ शिरक़त कर सवाब ए दारेन हासिल किया।
जुलूस को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए सीओ सदर के मार्गदर्शन में कोतवाली प्रभारी दिनेश कुमार पांडेय पुलिस बल के साथ निरन्तर प्रयत्नशील नज़र आये। इंतेजामिया कमेटी ने सराहनीय योगदान के लिये सीओ एवं कोतवाल को फूलों की माला पहनाकर स्वागत एवं अभिनन्दन किया।
वहीं शाहगंज में भी इस्लाम धर्म के पैगंबर हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो व अलैहे वसल्लम का यौमें पैदाइस मनाया गया। इस मौके पर मनाए जाने वाला ईद मिलादउन नबी बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। शाहगंज जामा मस्जिद से जुलूस निकालकर पूरे बाजार में घूमते हुए वरिष्ठ पत्रकार एवं कांग्रेस लीडर सेराज हुसैन के आवास खजुरी होते हुए संगमनगर से आगे बढ़ता हुआ जामा मस्जिद पहुंचकर संपन्न हुआ। इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी मोहम्मद सिराज हुसैन, प्रधान इरशान खान, अख्तर खान, जलील खान, मन्ना खान, महबूब खान, बाबू हासमी, सरफराज, मुन्न हाशमी, मूसा अंसारी खुर्शीद मौलाना एवं अजाद अँसारी, समेत सैकडो़ के संख्या में लोग शामिल रहे।