Friday, April 19, 2024
Homeशिक्षासीबीएसई 10वीं में रचित मित्तल बने जिला बागपत के टॉपर

सीबीएसई 10वीं में रचित मित्तल बने जिला बागपत के टॉपर

-

  • सेन्ट एंजेल्स पब्लिक स्कूल ने हर बार की तरह इस बार भी सीबीएसई 10 वीं में जनपद को दिये कई टॉपर विद्यार्थी
  • स्कूल के 20 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर बनाया एक नया रिकार्ड

बागपत। विवेक जैन

सेन्ट एंजेल्स पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने हर बार की तरह इस बार भी शानदार प्रदर्शन किया और सीबीएसई 10वीं में जनपद बागपत को कई टॉपर विद्यार्थी दिये। स्कूल के प्रबंधक अजय गोयल ने बताया कि पिछले कईं वर्षों से उनके स्कूल की छात्र-छात्रायें सीबीएसई कक्षा-10 की परीक्षा में जनपद में टॉपर रहे हैं।

इस बार भी स्कूल के होनहार छात्र रचित मित्तल ने 99.4 प्रतिशत अंकों के साथ जिला टॉप किया है। स्कूल के 20 छात्र-छात्राओं ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करके रिकॉर्ड बनाया है। स्कूल की छात्रा इशिका गुप्ता ने इसी वर्ष कक्षा-12 सीबीएसई के परिणाम में जनपद टॉप किया है। उनके स्कूल के कक्षा-12 के परिणाम में भी छात्र-छात्राये पिछले पाँच वर्षों से लगातार टॉप करते आ रहे हैं।

उन्होंने बताया कि उनके स्कूल में कक्षा दसवी में रचित मित्तल ने 99.4, रिया ने 99, अनन्या गर्ग ने 97.8, उत्कर्ष गर्ग ने 97.4, अर्पित देव शर्मा ने 97.2, अक्षित ढ़ाका ने 95.2, धैर्य शर्मा ने 94.2, सशरिका सिंह ने 94.2, प्रेरणा यादव ने 94, दानिश खान ने 93, मधुर कौशिक ने 93, उज्ज्वल शर्मा ने 92.8, अंशिका ने 92.2, कार्तिक ने 91.6, अक्षिता चौधरी ने 91.4, अर्जुन सिंह ने 91.4, शिवांश यादव ने 90 व हिमांशु राणा ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!