सावधानी पूर्वक मनाएं दीपावली – डॉ. संजय सिंह

सोनभद्र । नगर के वरिष्ठ होम्योपैथ चिकित्सक डॉ संजय कुमार सिंह ने बताया कि हमें दीपावली के अवसर पर सावधानी बरतने की जरूरत है दीपक जलाते समय आपका परिधान इस तरह का होना चाहिए जिससे कोई घटना ना घटने पाए छोटे बच्चों को काफी केयर करने की जरूरत है ।

पटाखों का इस्तेमाल करने से परहेज करें क्योंकि उससे उठने वाले धुएं पर्यावरण को प्रदूषित करते हैं स्वसन व हृदय के रोगियों के लिए काफी कष्टदायक होता है तेज आवाज के पटाखे से कान के पर्दे प्रभावित होते हैं यदि बहुत जरूरी हो तो बहुत ही धीमी आवाज के पटाखों का प्रयोग करें घरों पर बनाए गए मिष्ठान का ही प्रयोग करें ।
दीपावली के त्यौहार पर मिट्टी के दिए का ही इस्तेमाल करें मौसम में परिवर्तन हो रहा है ऐसे में हमें अपने स्वास्थ्य के विशेष ध्यान रखने की जरूरत है जिससे कि हम आनंद पूर्वक त्योहार मना सकें