Tuesday, May 7, 2024
Homeब्रेकिंगथाना राबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा भ्रष्टाचार मे संलिप्त दो डॉक्टरों को किया ...

थाना राबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा भ्रष्टाचार मे संलिप्त दो डॉक्टरों को किया गिरफ्तार,भेजा जेल

-

सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ यशवीर सिंह के निर्देशन में जनपद में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 20 अक्टूबर को थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-623/2022 धारा 420,468,471 भादवि से सम्बन्धित 02 वांछित अभियुक्तगण (1)डा0 पुर्णेन्द्र शेखर सिंह पुत्र जितेन्द्र प्रताप सिंह, निवासी ग्राम गोपालपुर, थाना मुगलसराय, जनपद चन्दौली व (2) डा0 दया शंकर पुत्र गोपी चन्द निवासी त्रिवेणीपुरम थाना झूंसी जनपद प्रयागराज को उनके सरकारी आवास के पास से गिरफ्तार कर अभियुक्त उपरोक्त को मा0 न्यायालय भेजा गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

मिली जानकारी के मुताबिक उपरोक्त दोनों डॉक्टर जिला चिकित्सालय सोनभद्र में तैनात हैं।इन दोनों डॉक्टरों पर आरोप है कि मोटी रकम लेकर मेडिकल बना देते हैं जिसके आधार पर कुछ लोग अपने विरोधियों के खिलाफ इसी तरह के मेडिकल के आधार पर फर्जी मुकदमा दायर करा कर उन्हें परेशान किया जाता है।आपको बताते चलें कि पुर्व में म्योरपुर थाना इलाके में कुछ लोगों ने जिलाधिकारी से इस बात की शिकायत की थी कि जिला चिकित्सालय सोनभद्र में कुछ लोगों का सिंडिकेट चल रहा है जो मोटी रकम के एवज में बिना चोट के ही फर्जी मेडिकल बनवा देते हैं जिसके आधार पर विरोधियों को फर्जी मुकदमे में फंसा कर परेशान किया जाता है।

उपरोक्त शिकायत को जिलाधिकारी ने गम्भीरता से लेते हुए जांच कराई तो कुछ मामलों में मेडिकल फर्जी पाया गया जिसपर कार्यवाही करते हुए उक्त फर्जी मेडिकल बनाने वाले डॉक्टरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी।आज उसी एफआईआर में वांछित दोनों डॉक्टरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!