सोनभद्र । बिना किसी सूचना के अपना मोबाइल बन्द कर गायब रहने के कारण सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घोरावल के चिकित्सा अधीक्षक को वहाँ से हटाते हुये मुख्यचिकित्साधिकारी ने घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रभारी के रूप में चोपन में चिकित्सा अधिकारी के रूप में कार्यरत डॉक्टर दिनेश सिंह को सीएचसी घोरावल का नया चिकित्सा अधीक्षक के रूप में तैनाती दी है।

उक्त आदेश के बाबत सीएमओ डॉ0 रमेश सिंह ठाकुर ने कहा कि “सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घोरावल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 गुरु प्रसाद द्वारा बगैर किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित चल रहे है तथा इनका मोबाइल भी बन्द चल रहा है जिसके कारण कोविड-19 वैक्सीनेशन एवं अन्य कार्यक्रम प्रभावित हो रहा है। उक्त के संज्ञान में रखते हुए सीएचसी घोरावल अधीक्षक डॉ0 गुरू प्रसाद को कार्यहित में तत्काल प्रभाव से हटाते हुए सीएचसी चोपन में तैनात चिकित्साधिकारी डॉ0 दिनेश सिंह चिकित्सा अधीक्षक के पद पर तैनात किया गया है।”
