Saturday, April 20, 2024
Homeउत्तर प्रदेशसोनभद्रसमाज के वंचित असहाय लोगो को न्याय दिलाये पैरालीगल वलिटीयर्स

समाज के वंचित असहाय लोगो को न्याय दिलाये पैरालीगल वलिटीयर्स

-

सोनभद्र । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा नियुक्त पैरालीगल वलिटीयर्स का आज सदर तहसील में चल रहे पांच दिवसीय प्रशिक्षण दिवस का समापन माननीय अपर जनपद न्यायाधीश प्रथम खलिकुज्ज्मा द्वारा किया गया।

माननीय अपर जनपद न्यायाधीश ने बताया इस प्रशिक्षण से पीएलवी के रूप में कार्य करते हुए समाज के कमजोर व वंचित वर्गों के समस्याओ का समाधान करते हुए व्यहारिक ज्ञान से समस्याओ को समझने में सहायक साबित होंगा।

प्री लिटिगेशन स्तर पर वैवाहिक विवादो के अधिकाधिक निस्तारण में पराविधिक स्वम सेवको की महत्वपूर्ण भूमिका है।न्याय व्यवस्था में आमजन व वादकारियों का हित सर्वोच्य होता है। क्योंकि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का मुख्य उद्देश्य” न्याय सबके लिए” है।

प्रशिक्षण समापन के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव विनय कुमार सिंह ने कहा कि पीएलवी समाज के वंचित असहाय लोगो को न्याय दिलाये। इस दौरान कई पराविधिक स्वम सेवक मौजूद रहे ।

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!