सोनभद्र। सपा ने गठबंधन की सीटे लगभग तय हो गयी हैं ,मिली जानकारी के मुताबिक ममता बनर्जी की टीएमसी को मिर्जापुर की मड़िहान सीट दी गई है और वहां से ललितेश पति त्रिपाठी के चुनाव लड़ने की प्रबल संभावना है।

आपको बताते चलें कि ललितेश पति त्रिपाठी पूर्व में कांग्रेस के टिकट पर 2012 से 2017 तक मड़िहान से विधायक रह चुके है ।

ललितेश पति त्रिपाठी पूर्व मुख्यमंत्री पंडित कमलापति त्रिपाठी के प्रपौत्र है और कुछ दिनों पूर्व ही कांग्रेस से इस्तीफा देकर टीएमसी का दामन थामा है। यदि सपा गठबंधन से टी एम सी के टिकट पर लड़ते हैं तो 2022 के विधानसभा मुकाबले में मड़िहान विधानसभा में मुकाबला दिलचस्प होगा।
