Tuesday, June 6, 2023
Homeराजनीतिसपा के विश्व आदिवासी सम्मेलन में आदिवासियों का उमड़ा जनसैलाब "

सपा के विश्व आदिवासी सम्मेलन में आदिवासियों का उमड़ा जनसैलाब “

सम्मेलन के मुख्य अतिथि नरेश उत्तम पटेल का आदिवासियों ने तीर धनुष देकर किया स्वागत

जनपद सोनभद्र में आदिवासी भवन निर्माण के लिए सपा देगी पच्चीस लाख रुपए

सोनभद्र ।आज जनपद सोनभद्र के आदिवासी क्षेत्र पटवध में समाजवादी पार्टी के तरफ से विश्व आदिवासी सम्मेलन का आयोजन हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम जी एवं विशिष्ट अतिथि समाजवादी अनुसूचित जनजाति के प्रदेश अध्यक्ष माननीय व्यास जी गौड़ उपस्थित हुए। कार्यक्रम का संचालन समाजवादी अनुसूचित जनजाति के प्रदेश सचिव राजेश कुमार गोंड ने किया ।

आदिवासी सम्मेलन को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एव एम एल सी नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा आदिवासियों का सम्मान करने काम किया है और आज के विश्व आदिवासी सम्मेलन में उमड़ा यह जन सैलाब इस बात का सबूत है कि आने वाले समय मे आदिवासी समुदाय प्रदेश की राजनीतिक दिशा तय करेगा। सपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार केवल आदिवासियों का शोषण करने का काम करती है उसे आदिवासियों के सम्मान व उनके उत्थान से कोई लेना देना नहीं है।

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं एमएलसी नरेश उत्तम पटेल जी ने घोषणा की कि जनपद सोनभद्र में आदिवासी भवन निर्माण के लिए 2500000 रुपये स्नातक एमएलसी आशुतोष सिन्हा एवं शिक्षक एमएलसी वाराणसी लाल बिहारी यादव के सहयोग से उपलब्ध कराई जाएगी,समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने मुख्यमंत्री कार्यकाल में आदिवासियों को हमेशा आगे बढ़ाने का काम किया और उन्हें उनका हक दिलाने का काम किया ।

कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में मुख्य रूप से सदर विधायक अविनाश कुशवाहा, पूर्व मंत्री विजय सिंह गौड़ ,वाराणसी स्नातक एमएलसी सिन्हा, शिक्षक एमएलसी लाल बिहारी यादव, पुनवासी देहाती, सपा जिला अध्यक्ष विजय यादव, कैलाश पनिका ,श्याम बिहारी यादव ,अनीता राकेश ,जय प्रकाश पांडे ,सदर ब्लॉक अध्यक्ष अशोक पटेल, मोहम्मद शोएब कुरैशी ,परमेश्वर यादव, जुबेर आलम, बाबूलाल यादव ,अनिल प्रधान ,अरुण कुशवाहा के साथ हजारों आदिवासी समाज के नेता एवं समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Share This News
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Share This News