Thursday, March 23, 2023
Homeसोनभद्रसंगीत शिक्षक को अमृत सम्मान से सम्मानित किया गया

संगीत शिक्षक को अमृत सम्मान से सम्मानित किया गया

(सोनभद्र से समर सैम की रिपोर्ट)
सोनभद्र। पूर्वांचल के सुप्रसिद्ध तबलावादक एवं संगीत सम्राट शिक्षक सर्वेश कुमार मिश्र को अमृत सम्मान से नवाज़ा गया। सोनभद्र जिले के मुख्यालय रॉबर्ट्सगंज से पांच किलोमीटर दूर सन्त कीनाराम महाविद्यालय में अमृत महोत्सव 2022 का कार्यक्रम दिनांक 4 सितम्बर 2022 को आयोजित किया गया।

संगीत में अविस्मरणीय योगदान के लिये सुप्रसिद्ध संगीत शिक्षक एवं तबलावादक सर्वेश कुमार मिश्र को संगीत के प्रसार व प्रचार के लिए अमृत सम्मान 2022 से सम्मानित किया गया। मिश्र जी को अमृत सम्मान विशिष्ठ अतिथि विश्व हिंदू परिषद के सह सम्पर्क प्रमुख अम्बरीश जी एवं राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार संजीव कुमार गोंड ने प्रदान किया।

बताते चलें कि शिक्षक सर्वेश कुमार मिश्र तक़रीबन 20 साल से भी अधिक समय से आदिवासी एवं नक्सल प्रभावित जिला सोनभद्र में बच्चों को संगीत की शिक्षा दे रहे हैं। रोबेर्टसगंज कचहरी चौराहा पर उनका संगीत गुरुकुल भी है।

जहां सैकड़ों बच्चे संगीत सीखने उनके पास आते रहते हैं। मिश्र जी कि संगीत की यह यात्रा अनवरत जारी है। आज भी संगीत शिक्षक सर्वेश मिश्र दस दस घण्टे रियाज़ करते हैं। उनके सिखाये गये शिष्य देश विदेश में भारत का डंका बजा रहे हैं। इस मौके पर बीजेपी के प्रदेश स्तरीय नेता एवं विधायक गण उपस्थित रहे।

Share This News
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Share This News