Wednesday, April 24, 2024
HomeUncategorizedसंगठन की मजबूती पर जोर, उदासीनता अब बर्दाश्त नहीं- सौरभ कुमार

संगठन की मजबूती पर जोर, उदासीनता अब बर्दाश्त नहीं- सौरभ कुमार

-

अजय भाटिया

मीरजापुर। गांव गिरांव पर आधारित ग्रामीण पत्रकारिता समाज को एक दिशा प्रदान करती है। ग्रामीण पत्रकारिता सदैव चुनौतीपूर्ण रही है इसलिए ग्रामीण पत्रकारों को तमाम समस्याओं से जूझना पड़ता है। ग्रामीण पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन अपने स्थापना काल से ही सदैव संघर्षशील एवं प्रयासरत रहा है लेकिन हमें और मजबूत स्थित में क्रियाशील होना पड़ेगातभी हम अपनी बात और अधिक प्रभावी ढंग से शासन प्रशासन के बीच रख सकेंगे।
उपरोक्त उदगार रविवार को मां विंध्यवासिनी धाम विंध्याचल की गोयनका धर्मशाला में आयोजित ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की विशेष प्रांतीय बैठक में प्रदेश अध्यक्ष सौरभ कुमार जी ने व्यक्त किए।

बैठक में संगठनात्मक समीक्षा करते हुए प्रदेश महासचिव श्री महेंद्र नाथ सिंह ने कहा कि जिन जनपदों ने अभी तक वर्ष 2021 की सदस्यता पूर्ण नहीं की है वह 31 दिसंबर 2021 तक पूर्ण कर प्रदेश को सौंप दें अन्यथा उन्हें उदासीन मानते हुए कार्यवाही की जाएगी। वर्ष 2022 हेतु सदस्यता अभियान 1 दिसंबर से 31 जनवरी तक चलाया जाए और उसे प्रदेश कार्यालय में भेजना सुनिश्चित किया जाए।
आगामी सम्मेलन के निर्धारण की कड़ी में विचार विमर्श के बाद अयोध्या, प्रयागराज एवं चित्रकूट में सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया। इस क्रम में 19 दिसंबर 2021 को पूर्वांचल पत्रकार सम्मलेन अयोध्या में, माघ मेला क्षेत्र प्रयागराज में मंडलीय सम्मेलन 30 जनवरी 2022 को एवं 26-27 फरवरी 2022 को चित्रकूट में प्रांतीय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। प्रांतीय सम्मेलन के अवसर पर स्मारिका का प्रकाशन भी होगा जिसमें रचनाएं 31 जनवरी 2021 तक आमंत्रित की गई हैं।
बैठक में संगठन में उल्लेखनीय योगदान करने वाले पदाधिकारियों को अंग वस्त्रम, स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। प्रदेश में रिक्त चल रहे कुछ पदों पर सर्वसम्मति से चयन करते हुए श्री छोटेलाल जी बलिया को प्रदेश कोषाध्यक्ष, श्री त्रिलोकी नाथ पांडेय मीरजापुर को संप्रेक्षक, श्री अभिनंदन जैन जिला अध्यक्ष झांसी को प्रदेश मीडिया प्रभारी, अजय भाटिया सोनभद्र को प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं वरिष्ठ पत्रकार सरदार रनबीर सिंह, चुनार को विंध्याचल मंडल का संरक्षक बनाया गया है।

# तीन पुस्तकों का हुआ विमोचन
इस अवसर पर मंचासीन अतिथियों द्वारा वरिष्ठ लेखक पत्रकार एवं साहित्यकार श्री ओम प्रकाश द्विवेदी “ओम”की तीन पुस्तकों अंजली, ज्योति पथ एवं रजनीगन्धा का विमोचन भी किया गया।
बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्षकैप्टन वीरेंद्र प्रताप सिंह ,प्रदेश प्रवक्ता प्रफुल्ल चंद्र त्रिपाठी, प्रदेश सचिव नागेश्वर सिंह, हौसला प्रसाद त्रिपाठी, ओम प्रकाश द्विवेदी, राजेश अग्रहरी देवेंद्र मिश्रा ,सी पी पांडेय, सुधाकर मिश्रा सहित प्रदेश के विभिन्न मंडलों/जनपदों के मंडल अध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष उपस्थित रहे।
बैठक से पूर्व, दूरदराज जनपदों से आए पदाधिकारियों ने यहां मां विंध्यवासिनी के दरबार में माथा टेक दर्शन पूजन किया। प्रदेश अध्यक्ष सौरभ कुमार ने अपने सहयोगियों के साथ रात्रिकालीन गंगा आरती में यजमान बनने का सौभाग्य प्राप्त किया।
बैठक को विंध्याचल मंडल एवं मिर्जापुर जनपद के पदाधिकारियों ने सुंदर आतिथ्य प्रदान किया।

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!