Sunday, September 8, 2024
Homeधर्मश्रीराम नाम रूपी नौका जीवन को पार लगाता है-कथावाचक मधुसूदन शास्त्री

श्रीराम नाम रूपी नौका जीवन को पार लगाता है-कथावाचक मधुसूदन शास्त्री

-

डाला (सोनभद्र) श्री अचलेश्वर महादेव मंदिर में चल रहे मानस प्रवचन के चौथे दिन शनिवार की रात्रि अयोध्या से पधारे कथावाचक मानस मधुर मधुसूदन शास्त्री ने कहा श्रीराम नाम रूपी नौका जीवन को पार लगाता है। वन गमन के दौरान प्रभु श्रीराम केवट के पास नांव मांगने जाते है , जिसके बाद केवट भक्ति रूपी गंगा का सहारा और भगवानश्रीराम नाम रूपी नौका का आश्रय लेकर प्रभु के चरण पखारते हुए श्रीराम को नदी पार कराते है।

आगे की कथा में भ्रातृत्व प्रेम की कथा सुनाते है, जहां चित्रकूट में भरत भगवान श्रीराम के दर्शन प्राप्त करते है , श्रीराम और भरत मिलाप का सुंदर दृश्य की कल्पना के पश्चात ही सत्संग में आए हुए सभी श्रद्धालु भक्ति के सागर में डुबकी लगाते है । माल्यार्पण पंडित अवध नाथ मिश्र एवं समाजसेवी अखिलेश पांडे ने किया । जिसके बाद श्री रामायण आरती के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया ।

कथा के चौथे दिन मुख्य रूप से पं मुरली तिवारी, कुंज बिहारी सिंह, सजावल पाठक , उत्तम मिश्रा, श्रीकांत पाण्डेय , हृदय नारायण तिवारी , शांति देवी , इंदु तिवारी ,जानकी, जया ,नीति समेत सैकडों लोग मौजूद रहे । कार्यक्रम का संचालन पंडित राजेश मिश्र ने किया । वही दूसरी अचलेश्वर महादेव मंदिर के 55 वें स्थापना दिवस के पांचवे दिन रविवार की सुबह सदर विधायक भूपेश चौबे ने देवाधिदेव महादेव का रुद्राभिषेक किया और मत्था टेककर जनपद के सुख व शातिं के लिए कामना किया । इस दौरान पंडित ओमप्रकाश तिवारी, संतोष निषाद बबलू , राकेश सिंह ,मनोज चौरसिया , धीरेंद्र प्रताप सिंह ,नीरज द्विवेदी आदि लोग मौजूद रहे ।

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!