सोनभद्र। चुर्क पुलिस चौकी क्षेत्र के अम्बेडकर मूर्ति के पास पैदल टहल रहे तीन लोगों को ट्रक ने कुचल दिया , जिससे तीनों की घटना स्थल पर मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुनील 25 पुत्र जरवार निवासी सैनी कला जनपद एटा, जितेंद्र 35 पुत्र साहब सिंह निवासी रौरा, जनपद मैनपुरी व राजेश 30 पुत्र अर्जुन निवासी कांजार, जनपद मैनपुरी जो सोनभद्र के चुर्क में रह रहे अपने रिश्तेदार के शादी समारोह में शामिल होने के लिए आए थे चुर्क स्थित अम्बेडकर मूर्ति के समीप टहल रहे थे इस बीच एक ट्रक ने तीनों को धक्का मार दिया जिससे घटना स्थल पर ही तीनों की मौत हो गई।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने उम्मीदवश जिला अस्पताल लेकर पहुंची जहां चिकित्सकों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। सदर कोतवाल सतेंद्र कुमार राय ने बताया कि ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। शवों को पोस्ट मार्टम हेतु भेजवा दिया गया। पुलिस के मुताबिक यह तीनों अपने रिश्तेदार मुसही चरका टोला निवासी बुल्लू देवी के घर पर शादी 21 अप्रैल को समारोह में शामिल होने के लिए आये थे। बुल्लू देवी ने बताया कि उनकी लड़की के देवर की शादी थी। इस घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया।