सोनभद्र । आज जनपद में एक दिवसीय मेगा वैक्सीनेशन डे मनाया जाएगा जिसके तहत वैक्सीन लगाने के लिए 38 सेंटरों पर 21 हजार व्यक्तियों के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया है । इस अभियान के तहत बिना पंजीकरण के ही आमजन बूथों पर पहुंचकर कोरोना से बचाव का टीका लगवा सकते हैं । इसके लिये पर्याप्त टीके की व्यवस्था स्वास्थ्य महकमे ने कर रखी है ।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ 0 राम कुँवर ने बताया कि ‘ आज जिले भर में एक दिवसीय मेगा वैक्सीनेशन डे मनाया जाएगा । इसक तहत 18 साल से अधिक आयु के समस्त नागरिक किसी भी टीकाकरण केन्द्र पर जाकर सुबह नौ बजे से शाम तक जब तक कि केंद्र बन्द नहीं हो जाता टीका लगवा सकते हैं । मेगा वैक्सीन डे को सफल बनाने के लिए जिलेभर में 38 सेंटर बनाए गए हैं ।

आज के टीकाकरण के मेगा डे पर पहली और दूसरी डोज मिलाकर 21 हजार व्यक्तियों के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है । टीकाकरण की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है । अब तक शासन से टीके की 23 हजार डोज प्राप्त हो गयी है जिसे जिले के 20 कोल्ड चेन प्वॉइंट पर भेजवाया जा चुका है ।
