डाला ।हाथीनाला स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर के प्रांगण में वृंदावन के कलाकारों द्वारा शुक्रवार की दोपहर एक बजे रासलीला मंचन की शुरुवात रघुवंश संकल्प सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष रघुवंश दिलीप दास जी महाराज ने ठाकुर जी की आरती करके किया। दिलिप दास जी महाराज ने बताया कि रासलीला शातिं का संदेश लाता है,श्री कृष्ण लीला त्याग समर्पण, प्रेम, भाई चारा, सद्भाव का संगम है। श्री कृष्ण लीला का अनुसरण करने से मन को शान्तीं और सुख समृद्धी बढ़ती है। श्री कृष्ण लीला आपको प्रेम और सद्भाव में रहना सिखाती है, श्री लीला को सच्चे मन से श्रवण व आत्मसात करने वालों के घर कभी बिबाद नही हो सकता है।

श्री विशाखा रमण बिहारी रासलीला मंडल संस्थान के संस्थापक स्वामी दाऊ दयाल उपाध्याय ने बताया कि हाथीनाला में रासलीला मंचन करने के लिए 17 सदस्यी टीम के साथ वृंदावन से आए है। रविवार को पुतना बध व अर्धनारेश्वर दर्शन की रासलीला होगा। इस दौरान हाथीनाला हनुमत धाम के मंहत श्री हरिनारायण दास जी महाराज, चंद्रशेखर सिंह, संदीप सिंह मोनू, बिट्टू सिंह, सुनील सिंह समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।