Wednesday, April 24, 2024
Homeलीडर विशेषसिर्फ 443 रुपए खर्च कर जिंदगीभर फ्री में जलाएं लाइट, जीरो आएगा...

सिर्फ 443 रुपए खर्च कर जिंदगीभर फ्री में जलाएं लाइट, जीरो आएगा आपका बिजली बिल

-

  • आज हम आपको एक ऐसे उपकरण के बारे में बताएंगे, जिसे अपने घर में लगाने के बाद आपको एक रुपए का बिजली बिल भरने की जरूरत नहीं है। इस डिवाइस को केंद्र सरकार द्वारा प्रमोट भी किया जा रहा है।


नई दिल्ली । अगर आप भी अपने बिजली के बिल से परेशान हैं तो टेंशन लेने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। आज हम आपको एक ऐसे डिवाइस के बारे में बताएंगे, जिसे अपने घर में लगाने के बाद आपको एक रुपए का बिजली बिल नहीं भरना पड़ेगा। खास बात यह है कि इस डिवाइस को केंद्र सरकार द्वारा प्रमोट भी किया जा रहा है।

आपको बता दें कि इस समय सरकार प्राकृतिक रूप से उपलब्ध सौर ऊर्जा को बढ़ावा दे रही है। इसके लिए सौर ऊर्जा ( solar energy ) से चलने वाले उत्पादों पर सरकार की तरफ से भारी सब्सिडी का लाभ मिल रहा है। इस समय बाजार में एक ऐसी सोलर लाइट आ गई है, जिसे अगर घर में इस्तेमाल किया जाए तो आपका बिजली का बिल बिल्कुल कम अथवा जीरो हो सकता है।

इस सोलर लाइट की मदद से आप अपने घर के कई इलाकों में बिजली की रोशनी कर सकते हैं। घर की छत, गार्डन, बालकनी समेत कई जगहों पर बिना बिजली के लाइट जलाई जा सकती है. इस सोलर लाइट का नाम है हार्डडॉल एलईडी वाटरप्रूफ फेंस सोलर लाइट लैंप Hardoll LED Waterproof Fence Solar Light Lamp ) और खास बात यह है कि अमेजन पर इसकी कीमत मात्र 443 रुपए है।इस लाइट की खासियत यह है कि अंधेरा होने पर यह अपने आप जल उठेगी। वहीं, धूप पड़ने पर यह अपने आप बंद भी हो जाती है। यह वाटरप्रूफ और प्लास्टिक से बनी सोलर लाइट है। इसे आप आसानी से अपने घरों में कहीं भी लगा सकते हैं। 6 घंटे चार्ज करने के बाद इसे 18 घंटे तक जलाया जा सकता है।

इसके साथ ही अगर आप अपने घर में बड़ा सा सोलर पैनल लगवा लेते हैं तो लाइट के अलावा आप अपने घर का AC, fridge, cooler, TV, motor, fan समेत सभी घरेलू उपकरण बिना लाइट के जला सकते हैं। ऐसा करने से आपको बिजली के बिल में एक रुपया भी खर्च नहीं करना पड़ेगा। आप अपने घर में सोलर पैनल लगवाने के लिए सरकार की आधिकारिक वेबसाइट www.solarrooftop.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!