डाला । भारतीय जनता पार्टी के डाला मंडल अध्यक्ष दीपक दूबे के नेतृत्व में सोमवार की सायंकाल चार बजे डाला मंडल के दोनो शक्ति केन्द्रों पर सुझाव पेटिका लगाकर पोस्टल कार्ड नगर में वितरण किया गया।श्री दूबे ने बाताया की भारतीय जनता पार्टी ने सदैव ही आम जनमानस के सुझाव एवं आकांक्षाओं को आमंत्रित किया है तथा सदैव उसे सर्वोपरि रखा है। उत्तर प्रदेश के चहुंमुखी विकास के लिए अपने अपने सुझाव, सुझाव पेटिका मे डालें, आपका सुझाव ही प्रदेश को हर स्तर पर नंबर वन लेकर जाएगा। भारतीय जनता पार्टी देश में विशुद्ध रूप से जनता की सरकार है।

इसलिए भारतवासियों के विचार, सुझाव और आकांक्षा पार्टी के लिए सबसे महत्वपूर्ण है।सुझाव पेटिका रखी गयी है जिसमे आम जनता हरेक पत्र या पोस्टकार्ड के माध्यम से अपाके सुझाव जिला संगठन द्वारा अभियान के अंत में सभी पेटिका को प्रदेश नेतृत्व तक सुरक्षित पहुँचाया जायेगा। इस दौरान मंडल महामंत्री संदीप सिंह, बबलू द्विवेदी, विशाल गुप्ता, रमाशंकर पासवान, महेश सोनी, अलाऊ, रिकूं द्विवेदी, धीरेन्द्र प्रताप सोनू, सूर्य प्रकाश पाठक, विशाल कनौजिया समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे ।
