Friday, September 20, 2024
HomeUncategorizedलोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के मद्देनजर ई.वी.एम.और वी.वी. पैट से सम्बन्धित...

लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के मद्देनजर ई.वी.एम.और वी.वी. पैट से सम्बन्धित जागरूकता एवं प्रचार-प्रसार हेतु चलायी जायेगी मोबाइल वैन-उप जिला निर्वाचन अधिकारी

-

सोनभद्र । अपर जिलाधिकारी(वि./रा.)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सहदेव कुमार मिश्र ने अवगत कराया है कि आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन,2024 के दृष्टिगत ई.वी.एम. तथा वी.वी. पैट से सम्बन्धित जागरूकता एवं प्रचार-प्रसार हेतु मोबाइल वैन दिनांक 25 जनवरी,2024 को जन जागरूकता हेतु रवाना की जायेगी।

प्रत्येक मोबाइल वैन पर एक प्रशिक्षित कर्मी की ड्यूटी लगायी जायेगी, जो प्रतिदिन प्रातः 08.00 बजे से निर्धारित मतदान केन्द्रों पर भ्रमण कराकर सूर्यास्त से पूर्व अपने गन्तव्य स्थान पर वापस आयेगा, प्रत्येक ई.वी.एम./वी.वी. पैट पर पीले रंग का स्टीकर इस प्रकार से लगाया जायेगा कि किसी के द्वारा उसकी वीडियोग्राफी करने पर स्पष्ट रूप से दिखायी दें कि यह मतदाता जागरूकता/प्रशिक्षण की ई.वी.एम./वी.वी. पैट है, मोबाइल वैन के साथ आयोग द्वारा निर्धारित वीडियो/आडियो भी संचालित किये जायें ।

दिनांक 25 जनवरी,2024 को ओबरा विधान सभा के प्राथमिक विद्यालय महुआंव कला, प्राथमिक विद्यालय चिरहुली क.नं.-1 व 2, प्राथमिक विद्यालय-वेलकप, भभाईच क.नं.-1 व 2, प्रा.वि. करमडाड़ क.नं.-1, उच्च प्रा.वि. गुरदह , प्रा.वि. अलउर , प्रा.वि. मारकुण्डी हनुमान मंदिर के पास कक्ष सं.-1 , अतिरिक्त क.नं.-2 तथा 3, जय ज्योति इ.का. घुरमा क.नं.-4,5,6 व 1, प्रा.वि. अवई में जायेगी।

जबकि विधान सभा राबर्ट्सगंज के आदर्श इं.का. राबर्ट्सगंज क.नं.-1,2,3,4, 5,6 प्रा.वि. मल्टी स्टोरी कांशीराम आवास क.नं.-1,2 व 3 में, उ0प्रा0वि0 जोगियाबीर कं.नं.-1 व 2 में, इसी प्रकार से विधान सभा घोराव के क.वि. ढोलो, क0वि0 अमीलीपोखर, प्रा.वि. मूर्तिया क.नं.-1 व 2, प्रा.वि.-उभ्भा, प्रा.वि.-बभनी, प्रा.वि. कन्हारी क.नं.-1 व 2, प्रा.वि.-लाली, कम्पोजिट वि.तेन्दुहार, प्रा.वि.-परसौना क.सं.-1 व 2, कम्पोजिट वि. घुवास क.सं.-1 व 2, प्रा.वि.-कड़िया -1 व 2 में तथा विधान सभा दुद्धी के प्रा.पा.-कोटा पुर्नवास – प्र. पा. द.पा.उ.पा.,जू.बे.वि.-चिल्काटाड़-1, 2 व 3, प्रा0पा0 चिल्काडाड़ नया भवन-क.सं.-1, 2 व 3 रा.इ.का.शक्तिनगर स्थित ग्राम चिल्काडाड़ कक्ष संख्या-1,2,3,4 व 5 में मोबाइल वैन किया जायेगा।

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!