लाइफ़ केयर पैथोलॉजी में कम कीमत पर थायराइड की शुरू हुई जांच,मरीजो को होगा लाभ
सोनभद्र। जनपद में बढ़ते थायराइड के रोगियों की संख्या को देखते हुए व उसकी जांच करने वाली पैथोलॉजी के दिनों दिन बढ़ते दामों को देखकर राबर्ट्सगंज के आर टी एस क्लब स्थित पशु हॉस्पिटल के निकट स्थापित लाइफ केयर पैथोलॉजी के द्वारा थायराइड के मरीजों के लिए विशेष राहत प्रदान की जा रही है ।लाइफ केयर पैथोलॉजी के प्रबंधक निदेशक व लैब टेक्नीशियन ने बताया की आदिवासी बाहुल्य सोनभद्र जनपद में बढ़ते थायराइड मरीजों को देखते हुए व थायराइड की जांच के लिए इन गरीब आदिवासी जनता की सहूलियत के लिए जिससे कि गरीब आदिवासी जनता का सही व सटीक इलाज करने में आसानी हो , इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए लाइफ केयर पैथोलॉजी में सबसे कम कीमत पर पहली बार जांच का निर्णय लिया गया है।उक्त पैथोलॉजी संचालक योगेश कुमार मिश्र ने बातचीत करने के दौरान बताया कि दिनाक 20.03.2024 से लेकर दिनांक 20.05.2024 तक जो भी मरीज थायराइड की जांच कराएंगे उन्हें जांच की फीस में छूट का लाभ दिया जाएगा।उन्होंने थायराइड के मरीजों का आह्वान करते हुए कहा कि उक्त अवधि में जांच करा सुविधा का लाभ उठाए।