Wednesday, June 7, 2023
Homeलीडर विशेषरेलवे का तोहफा :: हैंड हेल्ड टर्मिनल सुविधा के तहत अब यात्रियों...

रेलवे का तोहफा :: हैंड हेल्ड टर्मिनल सुविधा के तहत अब यात्रियों को चलती ट्रेन में सीट हो जाएगी कन्फर्म



(समर सैम)
—भारतीय रेलवे ने देश के करोड़ों यात्रियों को दिया बड़ा तोहफा,
–अब ट्रेन में सीट के लिए नहीं होना होगा परेशान…..

–ट्रेन से सफर कर रहे लोगों को चलती ट्रेन में भी मिलेगी कंफर्म सीट
–रेलवे के इस कदम से चलती ट्रेन में यात्रियों को वेटिंग या आरएसी टिकट को कन्फर्म करवाने के लिए टीटीई के नहीं काटने पड़ेगें चक्कर………

–रेलवे की ओर से शुरू की गई इस खास सुविधा का नाम है हैंड-हेल्ड टर्मिनल है……..

–इस सुविधा के तहत रेलवे पिछले चार महीनों में करीब हर दिन 7000 वेटिंग टिकट वाले यात्रियों को कंफर्म सीट की दे चुका है सुविधा ……..

–बताते चलें की अगर कोई भी आरक्षित टिकट वाला यात्री आखिरी समय पर अपनी यात्रा को रद्द करता है या फिर नहीं पहुंचता है तो वह खाली सीट एचएचटी उपकरण में दिखाई देती है …… जिससे टीटीई वेटिंग लिस्ट वाले यात्री या फिर रिजर्वेशन अगेंस्ट कैंसिलेशन वाले यात्री को दे देता है सीट …….

–गौरतलब है की रेलवे की ओर से शुरू की गई एचएचटी उपकरण एक खास सुविधा है…… यह आईपैड के आकार में होती है… जिसमें पहले से लोड किए गए यात्रियों का दिया होता है आरक्षण चार्ट……

–इस चार्ट को मिलता रहता है रियल टाइम अपडेट ….. जिसके जरिए टीटीई को सभी सीटों के बारे में रहता है अपडेट …. और वेटिंग या फिर आरएसी वाले यात्रियों को मिल जाती है सीट…….

–बताते चलें की इसका अपडेट यात्री आरक्षण प्रणाली के केंद्रीय सर्वर से जुड़ा होता है ….. इसके जरिए मिलने वाला अपडेट होता है एकदम सही…..




Share This News
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Share This News