Saturday, April 20, 2024
Homeब्रेकिंगसलखन ग्राम पंचायत के पूर्व सचिव अनियमितता पाए जाने पर निलंबित

सलखन ग्राम पंचायत के पूर्व सचिव अनियमितता पाए जाने पर निलंबित

-

पिछले दिनों पंचायत विभाग के मंडलीय उपनिदेशक के सोनभद्र दौरे पर जब आये तो उन्होंने सलखन ग्राम पंचायत की जांच में कई प्रक्रियात्मक व वित्तीय खामियां पाए जाने का उल्लेख किया था और अधिकारियों को जांच रिपोर्ट भेजते हुए कार्रवाई की संस्तुति की थी । इस पर डीएम द्वारा विस्तृत जांच हेतु बीएसए व सहायक अभियंता डीआरडीए की टीम गठित कर खामियों की जांच कराई जा रही है।दूसरी तरफ पंचायत विभाग द्वारा हुई विभागीय जांच में कार्य में लापरवाही , आदेशों की अवहेलना के साथ ही कार्यों में अनियमितता का मामला पाते हुए डीपीआरओ को कार्रवाई का निर्देश दिया गया था,जिसके क्रम में सलखन ग्राम पंचायत के पूर्व सचिव को फिलहाल निलंबित कर दिया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्रा के निर्देश पर मंडलीय उपनिदेशक रामजियावन की तरफ से की गई जांच और डीएम चंद्र विजय सिंह के निर्देश पर डीपीआरओ विशाल सिंह की तरफ से किए गए अभिलेखों के परीक्षण , संबंधित से मांगे गए स्पष्टीकरण के बाद , अनियमितता का दोषी पाते हुए , तत्कालीन ग्राम पंचायत अधिकारी जितेंद्र कुमार को निलंबित कर दिया गया है । उन्हें फिलहाल म्योरपुर ब्लाक कार्यालय से संबद्ध किया गया है और उनके खिलाफ पाए गए आरोपों की विस्तृत जांच के लिए अपर जिला पंचायत अधिकारी को निर्देश जारी किए गए हैं ।

यहां आपको बताते चलें कि उक्त सचिव स्थानांतरण के बाद भी पुराने तैनाती वाली ग्राम पंचायत सलखन के अभिलेखों का चार्ज नए सचिव को अभी तक नहीं दिया था , इसके साथ हीं ग्राम पंचायत में कराए गए कार्य मसलन इंटरलाकिंग- स्ट्रीट लाइट अधिष्ठापन में की गई गड़बडी, मंडलीाय उपनिदेशक की संस्तुति और डीएम के निर्देश पर की गई जांच में पाया गया कि जितेंद्र का स्थानांतरण राबटर्सगंज के ग्राम पंचायत सलखन से अन्यत्र ब्लाक किया जा चुका है । बावजूद उन्होंने सलखन में तैनाती पाने वाले नए सेक्रेट्री अजय कुमार को ग्राम पंचायत की कार्ययोजना , कैशबुक , पासबुक , स्टाक रजिस्टर , परिसंपत्ति रजिस्टर , परिवार रजिस्टर एवं कराए गए कार्यों का प्राक्कलन , एमबी बुक , बाउचर्स , टेंडर पत्रावली , वित्तीय वर्ष 2021-22 , 2022-23 में कराए गए कार्यों का व्यय , धनराशि प्राप्ति आदि से जुड़े अभिलेख का चार्ज अभी तक नहीं दिया है।

इतना ही नहीं बिना ग्राम सभा के बैठक व अनुमोदन के ही ग्राम पंचायत की कार्ययोजना वेबसाइट पर अपलोड करने का मामला भी सामने आया है । इसी तरह इंटरलॉकिंग निर्माण में गुणवत्ता की अनदेखी तथा स्ट्रीट लाइट बड़ी मात्रा में खराब मिलने की शिकायत भी मिली । डीपीआरओ विशाल सिंह ने सलखन ग्राम पंचायत के तत्कालीन सचिव जितेंद्र कुमार को निलंबित किए जाने की पुष्टि की । बताया कि सलखन के पूर्व सचिव जितेंद्र कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उन पर जांच बैठा दी गई है । जांच अधिकारी अपर जिला पंचायत अधिकारी राजेश सिंह को बनाया गया है।

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!