सोनभद्र। सचिव (पूर्णकालिक) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सोनभद्र श्री विनय कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) नई दिल्ली एवं उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार मा0 अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश, सोनभद्र के आदेशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सोनभद्र द्वारा 13 अगस्त, 2022 को प्रातः 10.30 बजे से जनपद न्यायालय एवं वाह्य न्यायालय, ओबरा, दुद्धी तथा ग्रामीण न्यायालय घोरावल के प्रांगण में एवं राजस्व सम्बन्धी वादों के लिए राष्ट्रीय लोक अदालत सभी राजस्व न्यायालय परिसर में आयोजित किया जाना सुनिश्चित हुआ है।
