सोनभद्र। विगत वर्षों के भांति इस वर्ष भी रंगीला कावर संघ के सौजन्य से जै माँ वैष्णो देवी पद यात्रा गुरुद्वारा से चलकर माँ शीतला मंदिर पर दर्शन करते हुए डाला वैष्णो देवी मंदिर तक जाना है। जिसमे रंगीला कावर संघ के अध्यक्ष महेश सोनी ने बताया कि इस यात्रा में सैकड़ों श्रद्धालु नाचते गाते झूमते हुए पैदल चलकर माता वैष्णो देवी डाला मंदिर पहुचेंगे और वहा पर मातारानी का दर्शन व पूजन करेंगे।
यात्रा को रवाना करते हुए डॉ.धर्मवीर तिवारी ने बताया कि इस यात्रा में माताएं, बहने, छोटे बच्चे व युवा बड़े ही हर्षोल्लास के साथ उत्साहित होकर माता वैष्णो का दर्शन करने श्रद्धालु जाते है । उक्त अवसर पर श्रवण सिंह गौड़, श्री छोटेलाल खरवार पूर्व सांसद, विवेक सोनी, श्रीराम सोनी,डॉ हरिआनन्द त्रिपाठी,सन्तोष सोनी, गोलू,रवि सोनी,संतोष गुप्ता, चंपा भाई, दिनेश सोनी,विनोद सोनी ,सत्यम सोनी ,राहुल कुमार व सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे।