सोनभद्र

यातायात माह का हुआ समापन

डाला। यातायात माह का समापन रामलीला मैदान में गुड सेमिरिटन (नेक आदमी), 108 एम्बुलेंस कर्मी, 112 पुलिस बल व असहाय 15 बालिकाओं को हेलमेट, साइकिल का वितरण करके धुमधाम से मनाया गया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी टी के शिबू व विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रताप सिंह रहे। दीप प्रज्वलन व स्वागत गीत के बाद कार्यक्रम की शुरुवात की गई ।

मुख्य अतिथि जिलाधिकारी शिबु ने कहा नियमो का पालन अनिवार्य है लेकिन लोग करते नही है, मेरे जीवन मे छः बार दुर्घटना हुई है मै उस वक्त सीट बेल्ट नही पहना था चोटे आई, उसी दौरान मेरा चालक सीट बेल्ट लगाया था जिसे खरोच भी नही आयी, दुर्घटनाओं में हेलमेट के बिना अपने लोगों को मरते देखा है। यातायात नियमों का पालन करने से दुर्घटनाओं पर अंकुश लग पाएगा। पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया जागरुकता के साथ यातायात माह मे यातायात नियमों को न पालन करने वाले 16352 लोगों के विरुद्ध लगभग कुल दो करोड़ करोड़ का शमन शुल्क की कार्यवाही की गई है। अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री के यूनिट हेड राहुल सहगल ने बताया कि यातायात की सुरक्षा को सुगम बनाने के लिए निरंतर प्रयास रत हैं और भविष्य में रहेगी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता सीओ सीटी राजकुमार त्रिपाठी व यातायात प्रभारी राजेश सिंह ने संयुक्त रुप से किया।उन्होंने बताया कि हर वर्ष नवबंर माह में यातायात माह मनाया जाता है। जनपद के स्कूल, कालेज, समेत जिले के विभिन्न जगहों पर निंबध, चित्रकला, समान्य ज्ञान प्रतियोगिता (क्विज) प्रथम, द्वितीय, तृतीय को प्रशस्ति पत्र आठ बच्चों सांत्वना पुरस्कार, 56 गुड सेमिरिटन (नेक आदमी), 108 एम्बुलेंस कर्मी व 112 पुलिस बल को अच्छे कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र व हेलमेट देकर सम्मानित किया गया।इस दौरान अपर जिलाधिकारी राकेश सिंह, ट्रेनी पीपीएस राहुल पाण्डेय, पंकज पोद्दार, डाला चौकी प्रभारी मनोज कुमार ठाकुर,व्यापार मंडल अध्यक्ष मुकेश जैन, भाजयुमो उपाध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप सिंह सोनू, प्रधानाचार्य अतुल पाण्डेय, टाटा चौधरी, हनुमान सिंह, भैरव जायसवाल, डा आर के सिंह, जय शंकर तिवारी, अविनाश कुमार रजत, पवन शर्मा, सुधिर सिंह, सुभाष पाल समेत सैकडों लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!