डाला । यातायात माह के अन्तर्गत सरदार भगत सिंह विद्या मंदिर लक्ष्मण नगर डाला में शुक्रवार की दोपहर सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए व यातायात सम्बन्धित नियम क़ानून की जानकारी देने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चौकी प्रभारी मनोज कुमार ठाकुर रहे । ठाकुर ने बताया कि सड़क पर लगे यातायात चिन्ह आदेशात्मक हैं,आदेश का उल्लंघन करने पर दंड , सूचनात्मक सुख सुविधाओं से वंचित , संकेतात्मक तथा वाहनों चालको द्वारा वाहन चालते समय दिए जाने वाले संकेतों के बारे में जानकारी दी गयी।

मोटर व्हेकिल एक्ट में दिए गए क़ानून, दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट लगाना, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाना, बिना लाइसेन्स के वाहन न चलाना, नशीले पदार्थ का सेवन कर वाहन न चलाना , निधारित गति से अधिक वाहन न चलाना ,नीद की हालत में वाहन न चलाना, अपने बाये पटरी से चलना, अनावश्यक व लापरवाही पूर्वक ओवरटेक न करना, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करना, दो पहिया वाहन पर तीन सवारी के साथ यात्रा न करना की जानकारी दी गयी।

सड़क दुर्घटना हो जाने पर इसकी सूचना तत्काल पुलिस को नंबर 112, 1073, तथा 108 नंबर एम्बुलेंस को देने हेतु दायित्व एवं जिम्मेदारी के बारे में बताया गया । इस दौरान प्रधानाचार्य शोभनाथ शिक्षक इमरान, सौरभ, विमला देवी कांस्टेबल रविकांत यादव मौजूद रहे ।
