Friday, April 19, 2024
Homeब्रेकिंगमुख्य न्यायाधिपतिश्री मुनीश्वर नाथ भंडारी ने बाह्य न्यायालय अनपरा स्थितओबरा की रखी...

मुख्य न्यायाधिपतिश्री मुनीश्वर नाथ भंडारी ने बाह्य न्यायालय अनपरा स्थितओबरा की रखी आधारशिला

-

ओबरा/सोनभद्र। आज माननीय मुख्य न्यायाधिपतिश्री मुनीश्वर नाथ भंडारी बाह्य न्यायालय अनपरा स्थितओबरा की आधारशिला रखने ओबरा पहुंचे।ओबरा पहुँचने पर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश सोनभद्र श्री रजत सिंह जैन जी व बार एशोसिएशन के पदाधिकारियों ने बुकें व अंगवस्त्र देकर मुख्य न्यायाधीश का स्वागत किया।

स्वागत के बाद वन विभाग ओबरा द्वारा औषधीय पौधों का वृक्षारोपण क्रमशः माननीय मुख्य न्यायाधिपति माननीय उच्च न्यायालय प्रयागराज व मननीयाश्रीमती करूणा भंडारी जी, माननीय प्रशासनिक न्यायमूर्ति श्री राजेन्द्र कुमार जी द्वितीय,माननीया सरला जी, माननीय उच्च न्यायालय निबंधक(रजिस्ट्रार) महोदय श्री आशीष कुमार गर्ग जी के द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित अधिवक्ताओ व अन्य उपस्थित जनसामान्य को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि बाह्य न्यायालय अनपरा स्थितओबरा पहली कोर्ट है जिसका उद्घाटन आज बिल्ली मारकुण्डी में मार्कण्ड महादेव के क्षेत्र में हो रहा है ।उन्होन कहा सस्ता व सुलभ न्याय तभी मिलेगा जब बार व बैंच मिलकर साथ काम करें। हालांकि पदों के अनुरूप हमारे न्यायाधीश गणों की संख्या कम है लेकिन वादकारियों को न्याय दिलाने व वादों के जल्द निस्तारण तो हम सब को साथ मिलकर करना ही होगा।

आये हुए न्यायमूर्तियों का डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सोनभद्र, सोनभद्र बार एसोसिएशन सोनभद्र, दुद्धी बार एसोसिएशन,सोनाचल बार एसोसिएशन,सिविल बार दुद्धी के अध्यक्ष, महामंत्री व अन्य पदाधिकारियों ने पुष्प , स्मृति चिन्ह,व,अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया।अंत में आभार अपर जनपद न्यायाधीश अनपरा स्थितओबरा ने आभार ज्ञापन किया।उक्त कार्यक्रम में सोनांचल बार एसोसिएशन ओबरा के श्री रमाशंकर सिंह एडवोकेट,के सी पाण्डेय एडवोकेट,,अनिल कुमार चौधरी एडवोकेट, अंजली राय एडवोकेट पुष्पराज पाण्डेय व श्री संजीव कुमार चौबे, एन गिरी व अन्य प्रशासनिक अधिकारी गण मौजूद थे।

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!