चोपन । आज सुबह – सुबह जब लोग अपने कामकाज के लिए घर से निकल रहे थे तभी नशे में धुत तीन लोग हाइवे पर हंगामा करते हुए बैठ गए । उन शराबियों का कहना था कि शराब के बोतल में पानी मिला कर बेचा जा रहा है और सरकार इस तरफ ध्यान नहीं दे रही है । उन पर अंगूरी का नशा इस कदर हावी था कि उन्हें होश ही नहीं था कि उनकी इस हरकत की वजह से हाइवे पर गाड़ियों का लंबा जाम लग गया है । देखते ही देखते तमाशाई लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी ।

सुचना मिलते ही चोपन थाने के प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार तिवारी मौके पर पहुँचकर तीनों शराबियों किशन गौड़ पुत्र कैलाश गौड़ , राजकुमार गौड़ पुत्र रमाशंकर गौड़ , राम नरेश गौड़ पुत्र श्री लाल गौड़ , निवासी खैरटिया थाना ओबरा को पकड़कर थाने ले गये। उनकी हरकतों को देखकर एक पुरानी कहावत की याद ताजा हो गई कि अंगूर की बेटी का नशा जब चढ़ता है तो फिर कुछ भी होश नहीं रहता ।
