Saturday, April 1, 2023
Homeराजनीतिमानदेय बढ़ोत्तरी की मांग को लेकर स्वच्छ भारत मिशन ( ग्रामीण )...

मानदेय बढ़ोत्तरी की मांग को लेकर स्वच्छ भारत मिशन ( ग्रामीण ) के संविदा कर्मचारियों ने सौंपा ज्ञापन

सोनभद्र । आज जिला पंचायत राज अधिकारी विभाग में कार्यरत स्वच्छ भारत मिशन ( ग्रामीण ) के संविदा कर्मचारियों ने मानदेय वृद्धि को लेकर मिशन निदेशक स्वच्छ भारत मिशन ( ग्रामीण ) उ 0 प्र 0 तथा मण्डलीय उपनिदेशक ( पंचायत ) विन्ध्याचल मण्डल मीरजापुर को सम्बोधित ज्ञापन डीपीआरओ विशाल सिंह को सौंपा । इस दौरान कर्मचारियों ने बताया कि पूर्व में भारत को स्वच्छ एवं स्वस्थ्य बनाये जाने की मुहिम में जनपद में स्वच्छ भारत मिशन ( ग्रामीण ) के अंतर्गत भिन्न – भिन्न पदों पर कर्मचारियों की नियुक्ति की गयी है । उनके मानदेय में 7-8 वर्ष बीत जाने के बाद भी शासन द्वारा कोई वृद्धि नहीं की गयी है । जिसके संबंध में मिशन निदेशक एवं अपर मुख्य सचिव , उत्तर प्रदेश शासन को संबोधित ज्ञापन डीपीआरओ को सौंपा गया है ।

मिशन कर्मचारियों ने बताया कि ” कोरोना जैसे वैश्विक व भयंकर महामारी में भी दिन – रात लगकर आमजन तक इसके संचार को रोकने हेतु उन्हें जागरूक करने के लिए अपनी – अपनी भूमिका अदा की है । स्वच्छ भारत मिशन ( ग्रामीण ) के अंतर्गत खुले में शौच जैसी शर्मनाक व्यवस्था पर दिन – रात लगकर ग्राम पंचायतों को खुले में शौच से मुक्त कराकर सामान्य जनमानस के स्वास्थ्य एवं उनके रहन सहन में वृद्धि करने में सहायक सिद्ध हुए है । इसके साथ ही समय – समय पर संचारी रोग नियंत्रण अभियान , विशेष सफाई अभियान , व्यक्तिगत शौचालयों का निर्माण , सामुदायिक शौचालयों का निर्माण , पंचायत भवन निर्माण आदि के साथ वर्तमान में सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन ( ग्रामीण ) के अंतर्गत द्वितीय चरण में गांव को ठोस एवं तरल अपशिष्ठ प्रबन्धन के तहत किये जा रहे कार्यों में लगकर सरकार की मंशा के अनुरूप कार्यों को संचालित एवं क्रियान्वित किया जा रहा है ।

कर्मचारियों द्वारा उच्च अधिकारियों के माध्यम से सरकार के समक्ष स्वच्छ भारत मिशन ( ग्रामीण ) के कर्मचारियों के प्रति बरते जा रहे सौतेले व्यवहार एवं उपेक्षाओं से आहत होकर आगामी तीन दिवस तक कार्य बहिष्कार करने का सभी ने एकमत होकर एलान किया । “

ज्ञापन देने वालों में अनिल कुमार केशरी , अमरजीत जिला समन्वयक , अभिषेक त्रिपाठी लेखाकार / योजना सहायक , आकाश चौरसिया , पंकज कुमार कम्प्यूटर आपरेटर ( जनपद स्तर ) एवं समस्त विकास खण्ड स्तरीय खण्ड प्रेरक एवं आपरेटर उपस्थित रहे।

Share This News
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Share This News