Friday, April 19, 2024
Homeशिक्षाएनसीएल ने आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित की कार्यशाला

एनसीएल ने आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित की कार्यशाला

-

विद्यार्थियों के साथ आपदा प्रबंधन, यौन अपराधों व संवैधानिक अधिकारों पर हुई चर्चा

भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड(एनसीएल) के ब्लॉक बी क्षेत्र ने आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत लखनऊ विश्वविद्यालय, समाज कार्य विभाग के साथ मिलकर सिंगरौली के विद्यार्थियों व विद्यालयों के लिए ऑनलाइन वर्कशॉप का आयोजन किया ।

निगमित सामाजिक दायित्व के तहत आयोजित इस कार्यशाला के दौरान विद्यालयों में आपदा प्रबंधन समिति के गठन ,समिति की जिम्मेदारियों व अन्य आवश्यक मापदंडों पर विस्तार से चर्चा हुई | साथ ही किशोरावस्था के दौरान होने वाले बदलाव व उनसे जुड़ी भ्रांतियों , बाल यौन शोषण,बाल मजदूरी एवं बच्चो के अधिकारों से जुड़े संवैधानिक उपायों पर भी विस्तृत चर्चा हुई |

इस कार्यशाला को बच्चों में जागरूकता बढ़ाने के साथ ही उनकी जिज्ञासाओं का समाधान करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था जिसमे आस पास के विद्यालयों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस दौरान विद्यालयों के प्रतिनिधियों की शंकाओं का भी समाधान किया गया |

कार्यक्रम का आयोजन लखनऊ विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अनूप कुमार भारतीय एवं प्रोफेसर, समाज कार्य एवं कार्यक्रम के संचालक डॉ डी के सिंह के सौजन्य से सफल हुआ | इस दौरान डॉ कासिफ इमदाद , डॉ संध्या एवं डॉ ओमेंद्र कुमार यादव ने बच्चों से वर्चुअल माध्यम से संवाद किया |

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!