मां शीतला के दशकों से उपेक्षित मन्दिर को भक्तजनों ने दिया भव्य स्वरूप
सोमवार को विधि विधान से पूजन अर्चन कर हुई प्राण प्रतिष्ठा
चोपन । सोनभद्र। नगर में सोनपुल के किनारे सोनतट के छठ घाट पर दशकों से उपेक्षित पडे़ छोटे से शीतला माता जी के मंदिर को स्थानीय भक्तजनों ने संकल्पित होकर मंदिर का नव निर्माण कर अब दिव्य स्वरूप दे दिया है।
सोमवार को जब आयोध्या में बन रहे भब्य श्रीराम मंदिर में श्रीराम लला बालरूप में प्रतिष्ठित हो रहे थे तो इसी पावन अवसर पर चोपन में सोनतट पर बने माँ शीतला के भब्य मंदिर में भंक्तो ने विधि विधान से पूजन अर्चन कर माँ को प्रतिष्ठित किया।
मंदिर पुनर्निर्माण में स्थानीय पवन अग्रवाल, एडवोकेट राजेश साहनी, दिनेश जैन, हनुमान दास, प्रदीप अग्रवाल, राजेश अग्रहरि सहित अन्य भक्तजन पूरे मनोयोग से दिनरात एक करके जुटे रहे। आज के पावन अवसर पर प्रसाद वितरण एवं भंडारा आयोजित किया गया जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।