मुंबई
महाराष्ट्र : सोलापुर पटाखा फैक्टरी में विस्फोट में तीन की मौत , 10 घायल

महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में एक पटाखा फैक्टरी में विस्फोट के बाद लगी आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गई.
सोलापुर (महाराष्ट्र) : महाराष्ट्र के सोलापुर के बरशी गांव में एक पटाखा फैक्टरी में भीषण विस्फोट हुआ. हादसे में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए. राहत कार्यों के लिए दमकल की चार गाड़ियां, पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचे.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि फैक्टरी में करीब तीन बजे आग लग गई. प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि एक बड़ा धमाका हुआ, जिसके बाद यूनिट में आग की लपटें उठने लगीं, इस दौरान कम से कम 40 मजदूर पटाखे बनाने में लगे हुए थे. बता दें कि बरशी गांव प्रदेश की राजघानी मुंबई से लगभग 400 किलोमीटर दूर स्थित है.