सोनभद्र

मकरा और पाटी में बुखार से दो की मौत

कंपोजिट विद्यालय पाटी के चार बच्चे मलेरिया से संक्रमित मिले

म्योरपुर । स्थानीय विकास खंड की सेंदुर मकरा और पाटी ग्राम पंचायतों में बुधवार देर रात बुखार से पीड़ित दो बच्चो की मौत होने की खबर है । बुखार से लगातार हो रही मौतों को लेकर ग्रामीण दहशत में है । उधर बृहस्पतिवार को हुई जांच में कंपोजिट विद्यालय पाटी में चार बच्चे मलेरिया पॉजिटिव मिले हैं , जिन्हें दवा का वितरण किया गया है । मिली।जानकारी के मुताबिक म्योरपुर विकास खंड की सेंदुर मकरा ग्राम पंचायत में बुधवार देर शाम मड़ईया की गुड़िया ( 23 वर्ष ) पत्नी सुरेश व पाटी ग्राम पंचायत के बोदरहवा के राजकुमार ( 17 वर्ष ) पुत्र रामभगत खरवार की मौत बुखार से हो गई । जानकारी के अनुसार गुड़िया की मौत घर पर ही हो गई जबकि राजकुमार अनपरा थाना क्षेत्र के कौआनाला में एक झोलाछाप से उपचार के दौरान दम तोड़ दिया ।

उधर मृतक के घर पर संतलाल ( 10 वर्ष ) पुत्र रामनरायन व जगशाह ( 8 वर्ष ) पुत्र रामजीत बुखार से घर पर ही तड़प रहे हैं । दो मौतों के बाद एक बार फिर ग्रामीण दहशत में आ गए हैं । पाटी ग्राम पंचायत के कंपोजिट विद्यालय में बृहस्पतिवार को भी बच्चों की जांच की गई । इस दौरान परमेश्वर ( 8 वर्ष ) पुत्र पप्पू , सोनम ( 6 वर्ष ) पुत्र कन्हई , रामसरन ( 15 वर्ष ) पुत्र बाबूनंदन , सूरज कुमार ( 12 वर्ष ) पुत्र शिव कुमार को मलेरिया पॉजिटिव पाए जाने पर उन्हें दवा देने के साथ ही उनके घरों तक पहुंचाया गया । इसके अलावा गांव में मच्छररोधी दवा का छिड़काव व साफ सफाई का अभियान भी चलाया गया । फिलहाल गांव में बुखार से लोगों में दहशत का माहौल कायम है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!