Thursday, March 30, 2023
Homeसोनभद्रमकरा और पाटी में बुखार से दो की मौत

मकरा और पाटी में बुखार से दो की मौत

कंपोजिट विद्यालय पाटी के चार बच्चे मलेरिया से संक्रमित मिले

म्योरपुर । स्थानीय विकास खंड की सेंदुर मकरा और पाटी ग्राम पंचायतों में बुधवार देर रात बुखार से पीड़ित दो बच्चो की मौत होने की खबर है । बुखार से लगातार हो रही मौतों को लेकर ग्रामीण दहशत में है । उधर बृहस्पतिवार को हुई जांच में कंपोजिट विद्यालय पाटी में चार बच्चे मलेरिया पॉजिटिव मिले हैं , जिन्हें दवा का वितरण किया गया है । मिली।जानकारी के मुताबिक म्योरपुर विकास खंड की सेंदुर मकरा ग्राम पंचायत में बुधवार देर शाम मड़ईया की गुड़िया ( 23 वर्ष ) पत्नी सुरेश व पाटी ग्राम पंचायत के बोदरहवा के राजकुमार ( 17 वर्ष ) पुत्र रामभगत खरवार की मौत बुखार से हो गई । जानकारी के अनुसार गुड़िया की मौत घर पर ही हो गई जबकि राजकुमार अनपरा थाना क्षेत्र के कौआनाला में एक झोलाछाप से उपचार के दौरान दम तोड़ दिया ।

उधर मृतक के घर पर संतलाल ( 10 वर्ष ) पुत्र रामनरायन व जगशाह ( 8 वर्ष ) पुत्र रामजीत बुखार से घर पर ही तड़प रहे हैं । दो मौतों के बाद एक बार फिर ग्रामीण दहशत में आ गए हैं । पाटी ग्राम पंचायत के कंपोजिट विद्यालय में बृहस्पतिवार को भी बच्चों की जांच की गई । इस दौरान परमेश्वर ( 8 वर्ष ) पुत्र पप्पू , सोनम ( 6 वर्ष ) पुत्र कन्हई , रामसरन ( 15 वर्ष ) पुत्र बाबूनंदन , सूरज कुमार ( 12 वर्ष ) पुत्र शिव कुमार को मलेरिया पॉजिटिव पाए जाने पर उन्हें दवा देने के साथ ही उनके घरों तक पहुंचाया गया । इसके अलावा गांव में मच्छररोधी दवा का छिड़काव व साफ सफाई का अभियान भी चलाया गया । फिलहाल गांव में बुखार से लोगों में दहशत का माहौल कायम है।

Share This News
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Share This News