
खुद कोई भी कार्य नहीं कर पाने के सदमें में अब मेरे द्वारा किये गये कार्याे का लोकार्पण कर जनता का ध्यान भटकाना चाहते है भाजपा के विधायक।

सोनभद्र। पूर्व सपा विधायकअविनाश कुशवाहा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि अभी 22 दिसम्बर 2021 को हायडिल मैदान में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेरे द्वारा वर्ष 2016 से ही संचालित कराये गये राजकीय डिग्री कालेज का लोकार्पण कर दिया। अब उसी परिपाटी पर भाजपा विधायक द्वारा राबर्ट्सगंज डिपो का लोकार्पण किया जाना हास्यापद है जबकि भाजपा विधायक द्वारा वहा एक ईट भी नहीं रखी गयी है।

राबर्ट्सगंज की जनता जानती है कि लगभग 3 करोड़ की लागत से डिपो का शिलान्यास मैने 31 जुलाई.2014 को कर दिया था और मेरे ही कार्यकाल में वो डिपो बनकर तैयार भी हो गया तथा अनवरत उसकी सेवायें सोनभद्र वासियों को मिल रही है। लेकिन सत्ता के इशारे पर मेरे शिलापट्ट को टिन लगाकर मेरा नाम छिपाया जा रहा है । ये वही भाजपा के विधायक है जिनके झूठे वादो ने चुर्क रोडवेज डिपो के पास बसे दर्जनो दुकानदारो की रोजी रोटी छीन ली और चुर्क रोडवेज डिपो बनाना तो दूर वहा बाउण्ड्री भी नहीं करा पाये।
जनता इन्हे कभी माफ नहीं करेगी।
