Sunday, September 8, 2024
Homeधर्मभागवत कथा के पश्चात विशाल भंडारे का हुआ आयोजन

भागवत कथा के पश्चात विशाल भंडारे का हुआ आयोजन

-

सोनभद्र। पिछले एक सप्ताह से स्थानीय रामलीला मैदान में यजमान राजेन्द्र प्रसाद द्विवेदी की तरफ भागवत कथा का आयोजन किया गया था जिसमें कथावाचक पंडित सुशील मिश्रा ने भक्तों को भगवत कथा का श्रवण कराया । भगवत कथा का आयोजन 19 दिसम्बर को कलश स्थापना के साथ प्रारम्भ होकर आज 26 दिसम्बर को विशाल भंडारे के साथ समाप्त हो गई।

स्थानीय रामलीला मैदान में प्रतिदिन दो सत्रों सुबह के 11 बजे से दोपहर 02 बजे तथा शाम को 04 बजे से प्रारंभ होकर शाम के 06 बजे तक पंडाल में उपस्थित भक्तों द्वारा भक्तिमय भागवत कथा का श्रवण किया।

कहा जाता है कि भागवत कथा में भगवान ने हमें यह बताया है कि जीवन जीने का सही तरीका क्या हो सकता है।अर्थात जब भी हमें कोई निर्णय लेने में असमंजस हो तब हमारा मार्ग प्रशस्त करने के लिए यह भागवत कथा हमे समर्थ बनाती है।यहां आपको बताते चलें कि लगातार सात दिनों तक भक्तिमय भागवत कथा के बाद आज भंडारे के साथ ही कथा का समापन हो गया।आज के भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!