बेमौसम बारिश व ओला पड़ने से किसानों को भारी नुकसान
—राजस्व कर्मियों से नुकसान की समीक्षा कराकर मुआवजा दे सरकार — गिरीश पांडेय
सोनभद्र। पिछले तीन दिनों से बेमौसम बारिश तथा जगह जगह हो रही ओलावृष्टि पर चिंता जताते हुए पूर्वांचल नव निर्माण किसान मंच के नेता गिरीश पाण्डेय ने सरकार से नुकसान की समीक्षा कराकर मुआवजा देने की मांग किया है।
गिरीश पाण्डेय ने बताया कि किसानों के खेत और खलिहान में इस समय रबी की फसल मसलन सरसों, मसूर,चना, मटर लगभग तैयार है जो इस बेमौसम बरसात से खराब हो रही है तथा इस बरसात के साथ ही पड़े ओलों ने तो किसानों की खड़ी फसल को रौंद डाला है।
एक तरफ समय से बरसात न होने की वजह से खरीफ की फसल न बो पाने की मार झेल रहे किसान अब इस समय ओला व बरसात की दोहरी मार से उनकी कमर ही तोड़ दी है।गिरीश पाण्डेय ने कहा कि इस सत्र में समय से अच्छी बरसात ना होने से धान की खेती से किसान पहले ही वंचित रहा है। किसी तरह से दलहन तथा तिलहन की फसल तैयार हुई तो प्रकृति का यह दंश शायद ही झेल पाए। ऐसी दशा में पूर्वांचल नव निर्माण मंच के नेता गिरिश पांडेय ने सरकार से अपेक्षा की है कि राजस्व विभाग से किसानों को हुई क्षति का आकलन करा कर यदि समय से मुवावजा दिलाया जाय जिससे ओला वृष्टि की मार झेल रहे किसानों को राहत मिल सके।