बिहार : मां ने पहले 3 बच्चों को फांसी पर लटकाया , फिर कर ली खुदकुशी
एसपी सिटी हिमांशु ने बताया कि हमने शवों को कब्जे में ले लिया है। मालती देवी के परिजन ने पति पर घरेलू तनाव का आरोप लगाया है, जिसके चलते उन्होंने आत्महत्या की। हमने पति को गिरफ्तार किया है और आगे की कार्रवाई जारी है।
पटना । बिहार के गया में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां के मगरा थाना इलाके में एक महिला पहले अपने तीन बच्चों को फांसी पर लटकाया इसके बाद उसने खुदकुशी कर ली। इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। मरने वालों में महिला मालती देवी, 6 साल की जीवा, 4 साल की सलीमा और ढाई महीने का अभिषेक शामिल हैं।
एसपी सिटी हिमांशु ने बताया कि हमने शवों को कब्जे में ले लिया है। मालती देवी के परिजन ने पति पर घरेलू तनाव का आरोप लगाया है, जिसके चलते उन्होंने आत्महत्या की। हमने पति को गिरफ्तार किया है और आगे की कार्रवाई जारी है।
गांव वालों के मुताबिक, पड़ोस की एक महिला मंती देवी से मिलने गई तो उसके घर का दरवाजा अंदर से बंद मिला। उसने खुलवाने की कोशिश की। लेकिन दरवाजा नहीं खुला तो गांव के अन्य लोगों को इस बात की जानकारी दी। तब जाकर मामले का खुलासा हुआ। इलके बाद पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी गई।