
सोनभद्र। 1 दिसंबर विश्व एड्स दिवस पर बिरसा मुण्डा फाउन्डेशन एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट की सचिव ऋतिषा के द्वारा गाँव मे जाकर लोगो को एचआईवी संक्रमण के बारे में व उससे बचने के उपाय की जानकारी दिया गया और एड्स महामारी से बचने के प्रति जागरूकता बढाना व इस बीमारी से जिसकी मौत हो गई है उनका शोक मनाया गया।
सचिव ऋतिषा द्वारा गांव के लोगो से ये कहा गया कि एड्स की रोकथाम और नियंत्रण के लिए शिक्षित व जागरूक होना अति आवश्यक है।ऋतिषा के साथ राज नन्दनी,पायल,कुसुम,मंदाकनी आदि महिलाये साथ मे रही।
Your article gave me a lot of inspiration, I hope you can explain your point of view in more detail, because I have some doubts, thank you.