बालासोर कांड की हो उच्च स्तरीय जांच व पीड़ितों को मिले मुआवजा – करुणेश
चौरीचौरा – भारतीय रेल यात्री कल्याण समिति के केंद्रीय सदस्य करुणेश पांडेय ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को पत्रक लिख बालासोर रेल दुर्घटना के मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए मामले की उच्चस्तरीय जांच एवं मृतकों के परिजनों को दस – दस लाख एवं घायलों को ढाई – ढाई लाख रुपए मुआवजा देने की मांग की है।
अरूणेश पांडेय ने घटना की लापरवाही एवं साजिश की बिदुवों के तहत जांच करने की मांग करते हुए कहा की वर्ष 2010 में पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में गीतांजलि एक्सप्रेस भी हादसे का शिकार हुई थी जिसके जांच में पता चला था की हादसे के पीछे साजिश थी इसलिए रेलवे को सभी बिंदुओं पर जांच करनी चाहिए तथा जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, जिनकी लापरवाही की वजह से रेलवे व आम जनमानस की इतनी बड़ी तबाही हुई है उसके सभी पहलुओं का सामने आना बहुत आवश्यक है। श्री पांडेय ने मौके पर अपनी टीम को भी राहत कार्य हेतु भेजा है ।