डाला | पिछले 24 घंटे से हो रही झमाझम बारिश ने शनिवार को बारीस से चोपन विकास खण्ड स्थित कोटा ग्राम पंचायत के कोटा खास गांव में नाली जाम हो जाने के चलते बरसात का पानी दूकानों व घरों में घुस गया, पानी भरने की सूचना मिलते ही कोटा ग्राम प्रधान प्रहलाद चेरो के सहयोग से जेसीबी मशीन लगाकर नाली से पानी निकाला गया।

कोटा खास निवासी रामदास शर्मा, विनय जायसवाल, अवधेश जायसवाल ने बताया कि बरसात में नाली की सफाई हो जाती रही है इस बार नाली सफाई नही हो पाई जिसके कारण समस्या उत्पन्न हो गई और घरों में पानी भरने लगा। कच्चे मकानों में पानी भरने से घरो का गिरने का भय सताने लगा। ग्राम प्रधान प्रह्लाद चेरो, बीडीसी प्रतिनिधि आतिश चंद्रवंशी, ग्राम पंचायत सदस्य कन्हैया कुमार ने संयुक्त रुप से हो रही बारिश मे ही जेसीबी मशीन से नाली की साफ सफाई करया जिससे घरो से पानी निकल पाया।
