Tuesday, October 3, 2023
Homeशिक्षाबच्चों को योगाभ्यास अवश्य करवाएं----- जिला योग संरक्षक

बच्चों को योगाभ्यास अवश्य करवाएं—– जिला योग संरक्षक

-

सोनभद्र। आज पतंजलि योग समिति जिला योग संरक्षक शिव पूजन झा द्वारा रावट॔सगंज मुख्यालय पर चल रहे नियमित योग कक्षा सोनभद्र बार सभागार सोनभद्र का औचक निरीक्षण किया गया, तथा प्रातः कालीन योग सत्र के माध्यम से योगाभ्यास कराया गया तथा योग से होने वाले लाभ को विस्तृत तरीके से बतलाया गया।

उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि आप सभी नियमित योगाभ्यास कर रहे हैं यह बहुत अच्छी बात है ,लेकिन आप अपने साथ- साथ बच्चों को भी योग की आदत डालें। बच्चे अगर नियमित योगाभ्यास करते रहेंगे तो उनके शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक विकास के साथ-साथ हर विषयों में अच्छा नंबर लाएंगे।

पतंजलि योग समिति के जिला योग संरक्षक शिवपूजन झा का बार सभागार में पतंजलि योग परिवार के पदाधिकारियों के साथ सोनभद्र बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रमेश राम पाठक के द्वारा अंगवस्त्र व योग संदेश देकर सम्मानित किया गया।

आज के इस मौके पर प्रमुख रूप से पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी रवि प्रकाश त्रिपाठी ,किसान सेवा समिति के जिला संगठन मंत्री मोहर देव पांडेय ,पतंजलि योग समिति नगर प्रभारी अजय कुमार पांडे ,वरिष्ठ योग साधक चंद्र बहादुर सिंह ,वरिष्ठ अधिवक्ता अमरेश चंद्र त्रिपाठी, वरिष्ठ योग साधक हरि नारायण मिश्रा ,रूप नारायण सिंह ,राजू सोनी, अधिवक्ता गोविंद नारायण सिंह, पुरुषोत्तम प्रजापति समेत तमाम योग साधक उपस्थित रहे |

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,877FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!