
सोनभद्र । आज भारतीय युवा कांग्रेस के पूर्व – जिला अध्यक्ष आशुतोष कुमार दुबे ( आशु ) के साथ स्थानीय युवाओं ने घोरावल विधानसभा के न्याय पंचायत ओबराडीह के ग्राम औराही , सरवट , नोनी , नौडीहा , भगवास , जामगांव व टेटी में जाकर कोरोना महामारी में अपने जनजागरूकता अभियान के तहत कोविड -19 प्रोटोकॉल के तहत मास्क का वितरण किया । आशु दुबे ने कहा कि हम लोग लगातार लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं और स्थानीय निवासियों से लगातार निवेदन भी कर रहे हैं की सभी लोग जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा कर कोरोना का टीका अवश्य लगवा ले , ताकि आगे आने वाले समय में उनको परेशानियों का सामना ना करना पड़े साथ ही कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव / प्रभारी उत्तर प्रदेश प्रियंका गांधी के संदेश को गांव – गांव तक पहुंचाने का भी कार्य भी कर रहे हैं ।