सेवादार सहयोगी को अंगवस्त्र भेंट कर किया गया सम्मानित
सभी सहयोगियों का आभार ज्ञापित
।। अजय भाटिया।।
चोपन । सोनभद्र । नगर में भारतीय स्टेट बैंक के समीप 2 अप्रैल से 22 जून 22 तक नियमित, राहगीरों को बताशा एवं मटके का शीतल पेय जल उपलब्ध करा रहे प्रयास सामाजिक सेवा समिति के नि: शुल्क प्याऊ को मौसम में बदलाव के बाद बुधवार को विश्राम देते हुए अगले वर्ष तक के लिए स्थगित कर दिया गया।

इस अवसर पर प्रयास के महामंत्री संजय जैन ने तपती धूप एवं गर्मी की परवाह किए बिना राहगीरों के बीच प्रेमपूर्वक प्याऊ का नियमित संचालन कर रहे सहयोगी शिव बालक मौर्य को अंगवस्त्र एवं मानदेय भेंट कर सम्मानित किया।

प्रयास सामाजिक सेवा समिति के अध्यक्ष अजय भाटिया ने प्याऊ हेतु स्थान उपलब्ध कराने हेतु श्री सुशील गर्ग/अमित गर्ग ( शैली स्टोर) एवं आर्थिक सहयोग देने वाले सभी सहयोगियों का हृदय से आभार व्यक्त किया है। इस अवसर पर राहुल,आकाश आदि उपस्थित रहे।