Wednesday, June 7, 2023
Homeसोनभद्रप्रधानमन्त्री पात्र छात्रवृति एवार्ड योजना हेतु आवेदन आमंत्रित

प्रधानमन्त्री पात्र छात्रवृति एवार्ड योजना हेतु आवेदन आमंत्रित

सोनभद्र । जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा जनपद के समस्त अन्य पिछड़े वर्ग (ओ0बी0सी0) आर्थिक रूप से पिछड़े (ई0बी0सी0) और गैर अधिसूचित, घुमंतु और अर्ध-घुमंतु, जनजाति (डी0एन0टी0/एस0एन0टी0) श्रेणियों से सम्बन्धित अभ्यर्थियों के आर्थिक उत्थान के क्रम में सूचित किया जाता है कि वे इच्छुक अभ्यर्थी जो कक्षा 9 एवं कक्षा 11 में पढ़ रहे हो तथा उनके (माता-पिता/अभिभावक की सभी स्रोतो से वार्षिक आय 2.5 लाख ) से अधिक नहीं है, उन्हें छात्रवृत्ति प्रदान करने के लिए प्रधानमन्त्री पात्र छात्रवृति एवार्ड योजना के रूप में एक योजना तैयार की गयी है।

उक्त योजनान्तर्गत प्रशिक्षणार्थियों को आनलाईन आवेदन किये जाने के लिए पुनः नवीन समय सारिणी निर्गत की गयी है। उन्होंने अवगत कराते हुए परीक्षा में शामिल होने वाले इच्छुक अभ्यर्थियों द्वारा आनलाईन आवेदन किया जा सकता है, एवं अधिक जानकारी के लिए शासन द्वारा निर्धारित साइट https://yet.nta.ac.in पर अथवा NTA HELP DESK को 01140759000 या 01169227700 पर काल कर अधिक जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

उन्होंने बताया कि Registration will be re-opened के लिए 01 सितम्बर से 11 सितम्बर, 2022 तक, Correction window के लिए 12 सितम्बर से 14 सितम्बर, 2022 तक, Display of Admit Card के लिए 20 सितम्बर, 2022 तक तथा Exam Date 25 सितम्बर, 2022 का समय निर्धारित किया गया है।

Share This News
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Share This News