Tuesday, April 16, 2024
Homeब्रेकिंगअवैध परिवहन व ओभरलोडिंग के खिलाफ की जा रही एकतरफा कार्यवाही से...

अवैध परिवहन व ओभरलोडिंग के खिलाफ की जा रही एकतरफा कार्यवाही से आजिज ट्रक मालिकों ने खान अधिकारी को घेरा, उनके जबाब से असंतुष्ट हो परिसर में बैठे धरने पर

-

सोनभद्र।ओभरलोडिंग व बिना एम एम 11 प्रपत्र के परिवहन करते जांच में पकड़े जाने पर होती एकतरफा कार्यवाही व क्रेशर से गिट्टी लोड करने के बाद क्रेशर मालिकों द्वारा एम एम 11 की मनमानी कीमत वसूलने सहित कई अन्य समस्याओं को लेकर ट्रक ओनर्स एशोसिएशन के लोग खनिज विभाग पहुंच गए।खबर लगते ही खनिज विभाग में पुलिस प्रशासन भी पहुंच गया।पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में ट्रक मालिकों व खान अधिकारी के बीच वार्ता का दौर चलता रहा।

वार्ता के क्रम में ट्रक एशोसिएशन के लोगों का कहना था कि यदि कोई ट्रक बिना वैध परमिट अथवा ओभरलोड परिवहन करते पकड़ी जाती है तो ट्रक के खिलाफ कार्यवाही करने के साथ ही जहाँ से उक्त ट्रक पर खनिज लोड किया गया है उसके खिलाफ भी कार्यवाही होनी चाहिए।एशोसिएशन के लोगों का कहना था कि लोडिंग प्वाइंट पर कार्यवाही होने से ओभरलोड पर अंकुश लगेगा।ट्रक एशोसिएशन के लोगों की दूसरी मांग थी कि क्रेशर क्षेत्र में एम एम 11 की कीमत निर्धारित की जाय।उनका कहना था कि जब परमिट की कीमत 190 रुपये घन मीटर है तो ट्रक मालिकों से क्रेशर मालिक इसकी कीमत 450 रुपये से लेकर 500 रुपये घन मीटर तक वसूल रहे हैं।

ट्रक ओनर्स एशोसिएशन के लोगों ने खान अधिकारी पर आरोप लगाया कि एम एम 11 की जो अधिक कीमत वसूल की जा रही है वह उनके संरक्षण में की जा रही है इसकी जांच कराकर एम एम 11 का दाम निर्धारित किया जाय।जब बबातचीत का कोई समाधान नही निकला तो गुस्साए ट्रक मालिक खान अधिकारी के चेम्बर में ही नारेबाजी करते हुए बाहर निकले और खान विभाग के परिसर में ही धरने पर बैठ गए और कहने लगे कि जब तक हमारी समस्या का समाधान नहीं हो जाता हम लोग यहीं शांति पूर्वक धरना देते रहेंगे।

खबर जिला प्रशासन तक पहुंच गई और खबर लिखे जाने तक ए डी एम भी खनिज विभाग पहुंच गए और ट्रक एशोसिएशन के लोगों के साथ वार्ता चल रही है।

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!