डाला ।उत्तर प्रदेश के पर्यटन, संस्कृति ,धर्मार्थ कार्य एवं प्रोटोकॉल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉक्टर नीलकंठ तिवारी ने शुक्रवार की सायं वैष्णो मंदिर पर माता रानी का दर्शन पूजन कर शाम को होने वाली आरती मे भाग लिया।मंदिर पहुचने पर राज्यमंत्री का कार्यकर्ताओं ने माला पहना कर स्वागत किया।

दर्शन पूजन के उपरांत राज्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं का कुशल क्षेम पूछा और पुन दर्शन हेतू आने को कहा। उपस्थित लोगो ने राज्यमंत्री से मंदिर के सामने वन विभाग की खाली पडी जमीनों पर पार्क बनाने के लिए कहा। इस दौरान भाजपा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य चांद प्रकाश जैन, उत्तर प्रदेश एससी एसटी आयोग सदस्य श्रवण गौड़, व्यापार मंडल अध्यक्ष मुकेश जैन, महामंत्री राम सुन्दर निषाद, भाजयुमो उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह सोनू, सेक्टर संयोजक बबलू निषाद समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे ।